Kanpur: आज थम जाएगा उपचुनाव प्रचार का शोर; अंतिम दिन सांसद रवि किशन और डिंपल यादव ने रोड शो कर झोंकी ताकत

Kanpur: आज थम जाएगा उपचुनाव प्रचार का शोर; अंतिम दिन सांसद रवि किशन और डिंपल यादव ने रोड शो कर झोंकी ताकत

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा। अगले दिन नौबस्ता स्थित नवीन गल्लामंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। 20 नवंबर को बूथों पर वोट डाले जाएंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदान केंद्र से 200 मीटर के भीतर मतदान बूथ (बस्ता) नहीं खोलेगा। मतदाताओं को सवारी से नहीं ढोएगा। जो व्यक्ति सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का वोटर नहीं है वह 17 नवंबर की रात 10 बजे से 20 नवंबर 2024 को मतदान समाप्त होने तक सीसामऊ क्षेत्र की सीमा के भीतर नहीं रहेगा।

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हो रहा चुनावी शोर वोटिंग से 48 घंटे पहले सोमवार शाम को शांत हो जाएगा। इसके बाद पूरे चुनाव की कमान जिला प्रशासन व पुलिस के हाथ में होगी। इस 48 घंटे की अवधि में कोई भी बाहरी व्यक्ति सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकेगा। इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही निर्देश दिए हैं। चुनाव प्रचार थमने पर पुलिस, चुनाव अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। 

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियां मंगलवार को नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता से रवाना होंगी और 20 नवंबर को मतदान के बाद नवीन गल्ला मंडी में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा होंगे। गल्ला मंडी में ही मतगणना होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे के बाद किसी भी तरह का प्रचार नहीं होगा। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी भी मुस्तैदी से डेट हैं। मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्थाएं हैं। जिसका अधिकारियों ने विधिवत निरीक्षण किया है। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन मुस्तैद है।

पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं कि 18 नवंबर शाम पांच बजे से चुनाव समाप्ति तक कोई भी सार्वजनिक सभाएं नहीं करेगा। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में कोई भी चुनाव प्रचार की सामग्री नहीं लगाई जाएगी। मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा। नारा लगाना, लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार व भाषण प्रतिबंधित रहेगा। 18 नवंबर शाम 5 बजे से प्रचार समाप्त हो जाएगा।

सांसद रवि किशन रोड शो कर मांगे भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में वोट

कानपुर में हो रहे सीसामऊ उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का अंतिम दौर है। जिसमें सभी प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन के रोड शो की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बृजेश स्वरूप पार्क में भाजपाई एकत्र हो रहे हैं, रोड शो का हिस्सा बनेंगे। 

यह रोड शो लगभग सीसामऊ विधानसभा के कई क्षेत्रों से होता हुआ रायपुरवा पार्क में समाप्त होगा। रवि किशन रोड शो के माध्यम से सीसामऊ के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए वह वोट मांगेंगे। रवि किशन के रोड शो में शामिल होने के लिए मुस्लिम भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।
 
डिंपल ने रोड शो कर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जिताने की अपील की

इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव थोड़ी देर में शहर आएंगी। वह संगीत सिनेमा दोपहर एक बजे पहुंचेंगी, यहां से रोड शो कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कॉलेज, रुपम चौराहा तक जाएगा। तीन बजे रोड शो समाप्त होने के बाद डिंपल यादव लखनऊ रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें- LIVE कानपुर पहुंची मैनपुरी सांसद डिंपल यादव: थोड़ी देर में करेंगी रोड शो की शुरुआत, नसीम सोलंकी के लिए मांगेंगी वोट