Etawah: तेज रफ्तार बस ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल, अस्पताल में भर्ती, परिजनों में मचा कोहराम

लखनऊ से मथुरा जा रहे थे, जयपुर के रहने वाले कार सवार

Etawah: तेज रफ्तार बस ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल, अस्पताल में भर्ती, परिजनों में मचा कोहराम

इटावा, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई क्षेत्र के टिमरूआ कट के पास तेज रफ्तार बस ने एक कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। कार सवार लोग लखनऊ से मथुरा जा रहे थे। राजस्थान के जयपुर जिले के चोमू गांव के रहने वाले कन्हैया लाल शर्मा के विनोद कुमार शर्मा अपनी कार से भाई रविंद्र शर्मा, भाभी विमला शर्मा, भतीजी लक्षिता और रितु शर्मा के साथ लखनऊ से मथुरा जा रहे थे। 

मथुरा घूमने के बाद उन्हें जयपुर जाना था। जैसे ही इनकी कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टिमरुआ कट के पास पहुंची, अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद कार में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। उनकी कार के पीछे दूसरी गाड़ी में परिवार के अन्य भी चल रहे थे। उन्होंने सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर सैफई पीजीआई पहुंचाया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल रविंद्र शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें- Etawah: चंबल क्षेत्र में आने लगे प्रवासी पक्षी, मार्च के महीने तक करेंगे निवास, क्षेत्र का बढ़ा प्राकृतिक सौंदर्य

 

ताजा समाचार

रायबरेली: बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडो और बेल्ट से पीटा, जानें पूरा मामला
अमरोहा : भैंसे पर बैठकर रील बनते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
पीलीभीत: बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Baby Care: बच्चों को तेज दिमाग और मजबूत शरीर देने के लिए मां को करना होगा यह काम, डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग
पीलीभीत: डकैती पीड़ित बोला- बच्चों के सर्टिफिकेट और लूटे गए नकदी जेवर नहीं हुए बरामद, साजिशकर्ता पर भी नहीं हुई कार्रवाई
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा