शाहजहांपुर: मसूर व सरसों के बीज नहीं मिले तो महिलाओं ने ब्लाक गेट पर लगाया जाम
निगोही में बीज नहीं मिलने पर उग्र हो गई महिलाएं, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
निगोही, अमृत विचार। राजकीय कृषि बीज भंडार के कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जब मसूर और सरसो का बीज नहीं मिला, तो महिलाओं ने ब्लाक गेट पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गईं। रोड जाम हो जाने से कुछ ही देर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने बमुश्किल महिलाओं को शांत किया। इसके बाद जाम खुला। यातायात व्यवस्था सामान्य होने में भी करीब 15 मिनट लग गए।
धान की कटाई और गन्ना छिलाई के बाद खाली हुए खेतों में पलेवा तैयार कर किसान अगली फसल सरसो, गेहूं, मसूर आदि की बुवाई में लगे हैं। किसान नगर में शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे किनारे स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में राजकीय कृषि बीज भंडार पर मसूर और सरसो का निशुल्क बीज पाने के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें बीज नहीं होने का बहाना बनाकर टरका दिया जाता रहा। सोमवार को किसानों के परिवार की महिलाओं का धैर्य टूट गया और भारी संख्या में किसान और महिलाएं राजकीय कृषि बीज भंडार के गोदाम पर सुबह 10 बजे ही पहुंच गई। पुरूष किसानों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा थीं। यह सब महिलाएं उदारा, ऊदरिया, कटैया उस्मानपुर, कबीरपुर, झोतेपुर, हमजापुर, पिपरिया खुशाली, जहांनपुर, बिरासिन, डेलखेड़ा, नकटिया, पतराजपुर, कलेनापुर, सुरूक्कापुर, ऐठापुर, मिश्रीपुर आदि गांवों की थी। गोदाम पहुंचने पर पता चला कि बीज नहीं मिल पाएगा, तब फिर महिलाएं और किसान ब्लाक कार्यालय परिसर से बाहर निकलकर शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे पर आ गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और इसके बाद बीच सड़क पर महिलाएं धरना देकर बैठ गईं। इससे रोड जाम हो गया और रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
बीज के लिए कैंप लगाने का मिला आश्वासन
महिलाओं और किसानों का कहना था कि वह लोग बीज लेकर ही जाएंगे, अन्यथा यहां से नहीं हटेंगे। वहीं रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लगती जा रही थी और वाहनों में बैठे यात्री परेशान हो रहे थे। आधे घंटे में वाहनों की काफी लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों व महिलाओं को शांत कर उन्हें आश्वासन दिया कि सभी को बीज दिलवाया जाएगा, इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जाएगा, ताकि बीज वितरण के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
किसान सम्मान निधिन पाने वालों को दे रहे बीज
राजकीय कृषि बीज भंडार गोदाम प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह बीज उन लोगों को दिया जा रहा है, जिनके खाते में किसान सम्मान निधि आ रही है और न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर बीज का वितरण किया जाएगा, ताकि अव्यवस्था न फैले और बीज पाने से कोई वंचित न रह जाए।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बाइक मिस्त्री से बना गोकश, अब पकड़ा गया