अल्मोड़ा: एक्सपायरी कीटनाशक बांटने के मामले में फर्म ब्लैक लिस्टेड

अल्मोड़ा: एक्सपायरी कीटनाशक बांटने के मामले में फर्म ब्लैक लिस्टेड

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कृषकों को एक्सपायरी कीटनाशक बांटने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। अब कृषि रक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए जहां संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। वहीं, कोतवाली में संबंधित फर्म के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, बीते बुधवार को भिकियासैंण तहसील न्याय पंचायत चौनलिया की ग्राम पंचायत निगराली में किसानों को एक्सपायरी डेट का कीटनाशक बांटने का मामला प्रकाश में आया था। मामला सामने आने के बाद मुख्य कृषि अधिकारी ने कीटनाशक के वितरण पर रोक लगा दी थी।

जबकि आनन-फानन में मुख्य कृषि अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित की। इधर, अब मामले में कृषि रक्षा अधिकारी आनंद गोस्वामी ने बताया कि संबंधित रसायन की पैकिंग में कूटरचना कर जालसाजी करते हुए पुराने बैच नंबर, निर्माण तिथि व अंतिम प्रयोग तिथि एवं एमआरपी पर अत्यन्त सफाई के साथ नया प्रिंट कर नया बैच नंबर, निर्माण तिथि व अंतिम प्रयोग तिथि एवं एमआरपी को प्रिंट कर दिया गया है।

जिस वजह से कृषक गुमराह एवं भ्रमित हुए है एवं विभाग की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए मैसर्स निमला आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के रसायनों के क्रय को जनपद अल्मोड़ा में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर किया हमला 

ताजा समाचार