अयोध्या: सोलर पंप खराब होने की शिकायत करने पर सहायक अभियंता ने दी धमकी
रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। विभाग से सिचाई के लिए खरीदे गए सोलर पंप के खराब होने की शिकायत दर्ज करने पर किसान को लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत भेलसर निवासी मोहम्मद मुस्लिम ने अपर जिलाधिकारी से की है।
शिकायती पत्र में मोहम्मद मुस्लिम ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक रुदौली से 2 एचपी ट्राली माउंटेड सोलर पंप लघु सिंचाई विभाग से सिंचाई हेतु खरीदा था। क्रय किए जाने के बाद से ही पंप में पर्याप्त सोलर करंट ना मिल पाने के कारण पंप ठीक तरीके से नहीं चल रहा था। जिसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर व लिखित रूप से सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग अयोध्या से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिस पर सहायक अभियंता से दूरभाष पर बात करने पर सहायक अभियंता द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि मेरे कार्यालय आओगे तो हम ठीक कर देंगे। शिकायतकर्ता मोहम्मद मुस्लिम ने अपर जिलाधिकारी से सोलर पंप ठीक कराने का आदेश देने व सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग द्वारा किए गये दुर्व्यवहार पर कार्रवाई करने की मांग की।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: भदौली बुजुर्ग में उर्वरक बिक्री केन्द्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा फायदा