बदायूं : रीफिलिंग करते समय वैन के पिछले हिस्से में लगी आग

दुकानदार ने बाहर निकाला तो राजमार्ग तक पहुंच गई वैन

बदायूं : रीफिलिंग करते समय वैन के पिछले हिस्से में लगी आग

कुंवरगांव, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर शहर के पास नवादा चौकी से कुछ आगे एक दुकान पर एलपीजी रीफिलिंग का धंधा चल रहा है। जहां टेंपो, ईको कार आदि वाहनों में अवैध रूप से गैस भरी जाती है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। विभाग की अनदेखी की वजह से एक और बड़ा हादसा होने से बच गया। रीफिलिंग के दौरान वैन के पिछले हिस्से में आग लग गई। गनीमत रही कि लोगों ने समय से आग पर काबू पा लिया।

रविवार देर शाम नवादा पुलिस चौकी के पास पानी के टंकी के बराबर में एक दुकान में रीफिलिंग करते समय वैन के पिछले हिस्से में आग लग गई। दुकानदार ने ढलान से वैन को आगे बढ़ाया तो वैन राजमार्ग पर आ गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार के पास भारी संख्या में एलपीजी गैस का स्टाक रहता है। जिसकी अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन देर शाम कार में आग लगने के बाद भी कोई अधिकारी जांच करने के नहीं पहुंचा। वहीं कस्बा कुंवरगांव के बाजार के चौराहे पर भी एक दुकान में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग काम काम चल रहा है। दुकानदार के पास एलपीजी सिलेंडर का स्टाक रहता है लेकिन कभी भी जांच नहीं की गई।

ये भी पढ़ें - बदायूं : अनियंत्रित ट्रैक्टर खंती में पलटा, चालक की दबकर मौत