लखीमपुर खीरी : चोरी की आठ बाइक बरामद, एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : चोरी की आठ बाइक बरामद, एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी कस्बा इंचार्ज साधना यादव ने रविवार की देर शाम चोरी की बाइक से जा रहे शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सात अन्य बाइकें बरामद की है। बरामद एक बाइक थाना खीरी व सात बाइकें कोतवाली सदर से चोरी की गई थीं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।

एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने बताया कि कस्बा खीरी पुलिस चौकी इंचार्ज साधना सोमवार की शाम यादव सिपाहियों के साथ गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उन्होंने निजामपुर-खीरी मार्ग पर घेराबंदी कर बाइक से आ रहे सदर कोतवाली के गांव भानपुर गौरतारा निवासी सोनू वर्मा को रोक लिया और उससे बाइक के कागज मांगे, लेकिन वह कागज नहीं दिखा सका। पुलिस ने बरामद बाइक की जांच की तो वह खीरी थाना क्षेत्र के नारायण अस्पताल के पास से चोरी की गई निकली। इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव अमृतागंज के निकट नहर के किनारे झाड़ियों में छिपाकर खड़ी की गई सात अन्य बाइकें बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बरामद बाइकों में से चार बाइकें कोतवाली सदर के रामापुर बाजार, एक बाइक राजापुर मंडी समिति, एक बाइक राजापुर स्थित हनुमान मंदिर और एक बाइक चंद्ररानी अस्पताल के बाहर से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर बेहजम मार्ग किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी