अयोध्या: भदौली बुजुर्ग में उर्वरक बिक्री केन्द्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा फायदा
पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। सहकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक पूरा बाजार के भदौली बुजुर्ग में उर्वरक बिक्री केंन्द्र का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन रणविजय सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने किया। यह पहल खास तौर पर उन किसानों और समिति के सदस्यों के लिए की गई है, जो उर्वरक की सुविधा से वंचित रहे हैं। इस केंद्र के माध्यम से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक और कृषि निवेश की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में रणविजय सिंह ने रासायनिक उर्वरकों के साथ-साथ नैनो डीएपी के प्रयोग को बढ़ावा देने और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए किसानों को जागरूक किया। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी जोत बही की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति समिति में प्रस्तुत करें, ताकि उर्वरक के प्रयोग के मानकों के अनुसार उर्वरक प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर शशांक सिंह, अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जयशंकर सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, सहायक विकारा अधिकारी, अरुण कुमार शुक्ला, सचिव एवं अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसान अपनी समिति में उर्वरक सुविधा फिर से शुरू होने पर बेहद प्रसन्न दिखे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: नौ में से आठ शिकायतों का किया तत्काल निस्तारण, UP महिला आयोग की सदस्य ने समस्याएं सुनीं