लखीमपुर खीरी : बांकेगंज कुकरा मार्ग पर फिर दिखा बाघ, राहगीरों में दहशत
बांकेगंज/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सोमवार की सुबह आठ बजे, दोपहर 2.30 बजे बांकेगंज कुकुरा मार्ग पर बाघ दिखाई दिया। बाघ को सामने देख राहगीरों के पांव ठिठक गए।
सोमवार की सुबह ढाका निवासी राजकिशोर सुबह आठ बजे अपने तीन बच्चों को बाइक से बांकेगंज स्कूल छोड़ने के लिए अपने गांव से आ रहा था। कुकुरा बांकेगंज मार्ग पर गप्पू के धानमिल के पास जैसे ही पहुंचा कि वहां खडे़ गुलाबनगर निवासी गुड्डू ने उसे रोका और बताया कि रोड के किनारे खड़े पेड़ की आड़ मे बाघ खड़ा है। अभी कुछ मिनट पहले वह रोड पर खड़ा था। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। कुछ देर बाद बाघ पड़ोस के गन्ने के खेत में चला गया। तब राहगीरों का आवागमन शुरू हुआ। सिंचाई कर रहे लोगों को बाघ के नजदीक होने की जानकारी मिली तो वह सिंचाई बंद करके घर चले गए।
दोपहर 2.30 बजे पुनः बाघ कुकरा बांकेगंज मार्ग पर झब्बार फॉर्म के सामने प्रवीण के ट्यूबवेल के पास दिखाई दिया। इस दौरान मित्रा बिंद्रा फॉर्म के वीरेंद्र सिंह चंदेल आदि को इकट्ठा होते देख बाघ गन्ने के खेत में घुसकर चला गया।
ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी : मणिपुर घटना के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च