कानपुर में महिला से चेन लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार: स्कूटी सवारों ने झपट्टा मारकर लूट लिया था, पुलिस ने CCTV की मदद से पकड़ा

कानपुर में महिला से चेन लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार: स्कूटी सवारों ने झपट्टा मारकर लूट लिया था, पुलिस ने CCTV की मदद से पकड़ा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के बिरहाना रोड में महिला से चेन लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खाना खाकर पैदल जाने के दौरान बदमाशों ने महिला से चेन लूट ली थी। जिसके बाद से महिला शोर मचाती हुए भाग निकला। दहशत में महिला के साथ पति और दो बच्चों ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। 

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में शातिर लुटेरों ने अपना नाम रहमान उर्फ लाला निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना पनकी, आकाश सिंह निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना पनकी व समद खान उर्फ चांद निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना पनकी बताया है। लुटेरों के पास से चेन के तीन टुकड़े व एक मोबाइल बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने कबूला कि दो टुकड़ों में चेन बेची थी एक बेकनगंज और दूसरे पनकी क्षेत्र के ज्वैलर्स को बेची थी। पुलिस इन ज्वैलर्स के पास पहुंची और असली चेन बरामद कर ली है।

ये था मामला

हूलागंज निवासी विनीत शर्मा अपने पति महेंद्र शर्मा और दो बच्चों के साथ पैदल घंटाघर चौराहे पर स्थित होटल में खाना खाने गए थे। यहां से करीब 11:00 निकालने के बाद वह पैदल होते हुए अपने निवास जा रहे थे तभी सिरकी मोहाल के पास स्कूटी सवार दो लुटेरों ने बेखौफ होकर महिला के गले में पड़ी सोने की चेन में झपट्टा मार और लूट कर भाग निकले। 

महिला जब तक शोर मचाती तब तक लुटेरों ने स्कूटी भगा ली। इस दौरान पति और बच्चों ने काफी दूर तक पैदल ही उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। राहगीरों के सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।  

ये भी पढ़ें- LIVE सीसामऊ में न कोई बटेगा न कोई कटेगा, कानपुर में रवि किशन बोले- आप साथ दो तो जीत की माला सुरेश अवस्थी को पहना दें