कानपुर में स्कूटी सवार को बचाने में पलटी टेंपो...चालक की मौत व चार घायल, परिजनों में मची चीख-पुकार

स्कूटी सवार को बचाने में हुआ हादसा

कानपुर में स्कूटी सवार को बचाने में पलटी टेंपो...चालक की मौत व चार घायल, परिजनों में मची चीख-पुकार

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र में रविवार सुबह स्कूटी सवार को बचाने में सवारियों से भरी टेंपो कालपी रोड पर पलट गई। जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें बैठी अन्य चार सवारियां घायल हो गईं। 

बाबूपुरवा एनएलसी किदवई नगर निवासी 44 वर्षीय गुड्डन टेंपो चलाता था। पिता शहजादे ने बताया कि गुड्डन रविवार सुबह छह बजे गाड़ी लेकर चार सवारियां बैठाने के बाद विजय नगर की तरफ जा रहा था। तभी फजलगंज चार खंभा के पास स्कूटी सवार वृद्ध को बचाने के चक्कर में ब्रेक मारने से टेंपो पलट गई। हादसे में चालक की दबकर मौत हो गई। 

पनकी निवासी अखिलेश, वीरेंद्र व विजय नगर निवासिनी पूजा व पति रामचंद्र घायल हो गए। घायल सवारियों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने चालक के पास मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इस संबंध में फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना था कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में एकता हत्याकांड के बाद नए नियम लागू: अब सभी जिम में महिला ट्रेनर रखना होगा अनिवार्य, नियन न मानने पर एनओसी होगी रद