Sunday को लो वोल्टेज ने किया परेशान, Monday को गुल रही बिजली

Sunday को लो वोल्टेज ने किया परेशान, Monday को गुल रही बिजली

लखनऊ, अमृत विचार: पांडेयगंज सहित आसपास के क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता रविवार को लो वोल्टेज से परेशान रहे। इस दौरान लोग, घरों के टुल्लू पंप न चल पाने के कारण पानी की समस्या से जूझते रहे। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इलाके में बिजली की आवाजाही बदस्तूर जारी है, उस पर हो रहा लो वोल्टेज, समस्या को और बढ़ा रहा है। उपकेंद्र पर शिकायत करने पर कर्मचारी और अधिकारी फॉल्ट के चलते लो वोल्टेज का कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। करीब 15 हजार से अधिक आबादी वाले पांडेयगंज और आसपास के कई इलाकों में सुबह 8 बजे बिजली की आवाजाही और लो वोल्टेज की समस्या शुरू हुई। इसके चलते कई परिवारों को पानी के लिए इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ा। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार, ट्रांसफाॅर्मर की खराबी, जम्फर,पेटीफ्यूज और शार्ट सर्किट के कारण इलाके में लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर इसका समाधान भी किया जा रहा है।

अहिबरनपुर डालीगंज, फैजुल्लागंज व हरिहरपुर में आज रहेगा बिजली संकट
अहिबरनपुर डालीगंज, फैजुल्लागंज सहित शहर के कई क्षेत्रों में मेंटीनेस कार्य किए जाने के चलते सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। अहिबरनपुर डालीगंज में आउटगोइंग पोषकों के टेस्टिंग के कारण इससे पोषित इलाके की बिजली सप्लाई सुबह 11 से 2 बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा फैजुल्लागंज में मिल्लत नगर फीडर पर एबी केबल को डालने का काम किए जाने के कारण मिल्लत नगर ढाल व उसके आसपास की सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी। वहीं, हरिहरपुर के 11केवी के एलटी एबीसी केबल को बदलने का काम किया जाएगा। इसके अलावा सहदेव कॉम्प्लेक्स के 630 केवीए पर कार्य किया जायेगा। इसके चलते इससे पोषित इलाके और आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

यह भी पढ़ेः नहीं हुआ चयन तो मार ली गोली...13 साल से कर रहा सिविल सेवा की तैयारी