टनकपुर: तमाम राज्यों से आए युवाओं का इस वजह से चढ़ गया पारा और लगा डाला जाम
टनकपुर, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिले में चल रही टीए [टेरीटोरियल आर्मी] की भर्ती में शामिल होने आए उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों के युवाओं को रोडवेज की पर्याप्त बस ना मिलने और टैक्सियों में मनमाना किराया वसूले जाने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को भी भारी संख्या में हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने बस ना मिलने और टैक्सी में अधिक किराया वसूले जाने के विरोध में रोडवेज वर्कशॉप के आगे मोटर मार्ग में करीब आधा घंटा जाम लगाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम को लेकर पुलिसकर्मियों और युवाओं के बीच जमकर नोक झोंक भी होते रही।
पिथौरागढ़ भर्ती में जाने वाले युवाओं की टनकपुर बस स्टेशन, रोडवेज वर्कशॉप, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी और ककरालीगेट बैरियर के पास काफी भीड़ रही हालांकि रोडवेज प्रशासन ने पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन किया लेकिन अधिक युवाओं के यहां पहुंचने से यह बस से भी कम पड़ रही थी। यह युवा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से टीए की परीक्षा के लिए आए हुए थे। इस समय पिथौरागढ़ जाने के लिए बाहर से आए इन युवाओं को भारी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। इधर रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार बर्नवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह 9.30 बजे तक 17 बसों को टनकपुर से पिथौरागढ़ भेजा गया है।
लेकिन उम्मीद से काफी ज्यादा युवाओं की संख्या होने से दिक्कत आ रही है। फिर भी जितना संभव होगा, निगम बसें लगाने की कोशिश करेगा। वहीं टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि फौज की ओर से टीए की परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब प्रशासन, रोडवेज और जीप-टैक्सी के जरिए अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ पहुंचाने के लिए कदम उठा रहा है। ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले से बसें मंगाई जा रही है।
एआरटीओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जीप-टैक्सियों के संचालकों को टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए एक यात्री से निर्धारित 600 रुपये किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभाग ओवर रेटिंग पर नजर भी बनाए हुए है। बताया जाता है कि रोडवेज ने 16 नवंबर को 10 और 17 नवंबर को 12 बसों को पिथौरागढ़ भेजा था। और आज अब तक 17 बसें भेज चुका है। पिथौरागढ़ में यह भर्ती रैली 27 नवंबर तक चलेगी।
सुबह 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा वाहनों संचालन
जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने कहा कि पिथौरागढ़ में हो रही टीए की भर्ती के लिए बाहर से आने वाले युवाओं के लिए वाहनों में विशेष सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि टनकपुर, लोहाघाट पिथौरागढ़ डिपो के अलावा रुद्रपुर और उधम सिंह नगर से भी रोडवेज की 10 बेस मंगा ली गई है और देहरादून से भी बस जल्दी ही पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट बसों के माध्यम से भी युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं के लिए सुबह 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग में वाहनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान इन वाहनों की जगह-जगह चेकिंग भी होगी की इन बसों में ओवरलोड ना हो।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार