Bareilly: कार न हटाने पर भड़की महिला, ईंट से बैंककर्मी की कार के तोड़ दिए शीशे

Bareilly: कार न हटाने पर भड़की महिला, ईंट से बैंककर्मी की कार के तोड़ दिए शीशे

बरेली, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में एक महिला ने एक बैंक कर्मी की कार के शीशे तोड़ दिए। बैंककर्मी ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

आवास विकास कॉलोनी निवासी सुनील कटारिया ने बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को शाम 5.55 बजे एक महिला काली कार से उनके दरवाजे पर आई और सड़क पर खड़ी कार को हटाने के लिए कहने लगी।

जब उन्होंने कहा कि कार को बाद में हटा देंगे। इससे वह नाराज हो गई और सड़क से उठाकर ईंट से उनकी कार का चालक साइड का शीशा तोड़ दिया। शीशा तोड़ने के बाद महिला गाली गलौज करने लगी। सुनील ने कोतवाली में तहरीर और घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सौंपा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मुंबई और बेंगलुरु फ्लाइट का समय बदला, जानें कब से शेड्यूल लागू होगा?