बरेली: सात दिन के अभियान में 247 अभियुक्त गिरफ्तार

आईजी के आदेश पर रेंज में पुलिस ने चलाया अभियान, 113 एफआईआर दर्ज की गईं

बरेली: सात दिन के अभियान में 247 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार।  त्योहारों के मद्देनजर बरेली रेंज में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चले सात दिवसीय अभियान में 113 एफआईआर दर्ज कर 247 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान रेंज के चारों जिले की पुलिस ने संवेदनशील स्थानों, होटलों, ढाबों, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की।

बरेली पुलिस ने 1,285 स्थानों पर 18,227 संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें 1,078 लोगों को चेतावनी दी गई और 41 मामले दर्ज कर 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 120 लीटर अवैध शराब, 10 तमंचे, 18 कारतूस, दो चाकू और एक लाख 26 हजार रुपये जुआ से बरामद हुए।

पीलीभीत पुलिस ने 890 स्थानों पर 5,954 लोगों की चेकिंग में 1,483 को चेतावनी देकर छोड़ा और पांच मामले दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू और 15,250 रुपये जुआ से जब्त किए। बदायूं पुलिस ने 619 स्थानों पर 4,384 लोगों से पूछताछ करते हुए 473 को चेतावनी दी और 19 मामले दर्ज कर 33 लोगों की गिरफ्तारी की। यहां 78 लीटर अवैध शराब, पांच तमंचे, छह कारतूस, दो चाकू और 25,050 रुपये बरामद हुए। शाहजहांपुर पुलिस ने 274 स्थानों पर 1,457 लोगों की चेकिंग की और 224 लोगों को चेतावनी दी। पुलिस ने 48 मामले दर्ज कर 74 लोग गिरफ्तार किए गए और 270 लीटर अवैध शराब, एक अवैध भट्टी, 10 तमंचे, और 11 कारतूस बरामद किए।

ताजा समाचार