मुरादाबाद : ससुराल में विवाद के चलते युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

कांठ क्षेत्र के गांव खूंटखेड़ा के पास बाइक से पेट्रोल निकालकर किया आत्मदाह का प्रयास

मुरादाबाद : ससुराल में विवाद के चलते युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

कांठ/मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर में ससुराल वालों से विवाद के चलते अमरोहा के युवक ने मंगलवार को बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। शोरशराबा पर आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाकर किसी तरह बचाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जिला अमरोहा में नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव नानक नगली निवासी अरमान पुत्र फैजान की शादी जिला रामपुर में स्वार क्षेत्र के गांव मिलक खानन निवासी नरगिस के साथ आठ माह पूर्व हुई थी। अरमान मंगलवार की दोपहर पत्नी को ससुराल से लेने गया था। इसी दौरान उसका ससुराल वालों से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। ससुराल से पत्नी नरगिस को बाइक से लेकर लौटते समय कांठ क्षेत्र के गांव खूंटखेड़ा के पास कांठ मिश्री बेगमपुर मार्ग पर बाइक खड़ी कर दी। पत्नी कुछ समझ पातीं इससे पहले उसने बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली। पति को आग की लपटों में घिरा देखकर पत्नी की चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर सड़क किनारे कोल्हू पर काम कर रहे लोगों अन्य राहगीरों की मदद से मुश्किल से आग बुझाई, लेकिन तब तक अरमान 70 प्रतिशत झुलस चुका था। 

घटना की जानकारी के बाद पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर गंभीर रूप से झुलसे अरमान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी मिलने पर अरमान के पिता फैजान और अन्य परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। सूचना के बाद कांठ पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरमान की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : कबूतर बाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट व फायरिंग...युवती समेत 8 लोग घायल