रुद्रपुर: फर्जी सोसायटी बनाकर लोगों का लगाया करोड़ों का चूना

रुद्रपुर: फर्जी सोसायटी बनाकर लोगों का लगाया करोड़ों का चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। कम निवेश पर ज्यादा ब्याज दर देने का प्रलोभन देकर लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप था कि जेकेवी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से मुख्य कार्यालय खोला और अपनी कई शाखाएं बनाकर लोगों के खाते खुलवाकर निवेश करवाया और अचानक सभी शाखाएं बंद कर दी। शिकायतकर्ता ने न्यायालय से गुहार लगाई तो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुख्य प्रबंधक सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-पांच प्राइमरी विद्यालय मलसी कोतवाली रुद्रपुर निवासी सदीक अहमद ने बताया कि आवास विकास में जेकेवी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का मुख्य कार्यालय खुला था। पिछले कुछ सालों से संचालित सोसाइटी में मुख्य प्रबंधक के तौर पर काल्फ ग्रांट टोला राना मंडी इलाहाबाद निवासी ज्ञानेश पाठक, मुरारी नगर फैजाबाद लखनऊ निवासी प्रबंधक कौशिक कार्यालय में मुख्य किरदार निभाते थे, जबकि लिखावा पिलखावा फैजाबाद निवासी अनूप कुमार, एलडीए कॉलोनी लखनऊ निवासी समीर कुमार, काल्फ ग्रांड टोला रानी मंडी निवासी अर्चना पाठक, सचिन कुमार, कंडवल विला चामुंडा रामनगर निवासी विजेंद्र दत्त कांडपाल, फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी हाजिफ सलीम, जिलावट भोपतपट्टी फरूखाबाद फिरोजाबाद निवासी दिनेश चंद्र मिश्रा और मलेशिया मंडी धनौरा अमरोहा निवासी सुरेंद्र सिंह ग्रामीण व शहरी इलाकों में जाकर लोगों को कम निवेश पर ज्यादा ब्याज दर देने का प्रलोभन देकर खाता खुलवाते थे और रोजमर्रा रकम एकत्रित कर सोसाइटी में जमा कराते थे।

लंबे समय से संचालित सोसाइटी के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने विश्वास किया और अचानक फरवरी माह 2024 में सोसाइटी की सभी शाखाएं बंद हो गई और जब आरोपियों से पैसा वापसी का दबाव बनाया तो जल्द वापस करने का समय देते रहे और बाद में पैसा देने से इंकार कर संपर्क ही बंद कर दिया। शिकायतकर्ता का अनुमान है कि सोसाइटी बनाकर आरोपियों ने कई सौ करोड़ का फर्जीवाड़ा कर लोगों की मेहनत की कमाई को हड़प लिया है। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने न्यायालय में याचिका डाली और पुलिस ने मुख्य प्रबंधक सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करोड़ों हड़प कर बना डाली तीन फर्म

जेकेवी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मुख्य प्रबंधक सहित 11 आरोपी इतने शातिर दिमाग के थे कि धीरे-धीरे सभी शाखाएं बंद करते हुए उन्होंने कुटरचित तरीके से हड़पी कई सौ करोड़ की रकम को जेकेवी फार्मा लिमिटेड, आराध्या इंटरप्राइजेज व महाकाल इंटरप्राइजेज नाम से नई फर्मे खोलकर रकम को खपा दिया और जेकेवी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी को पूर्णतया बंद कर नई तरीके से अपना कार्य का संचालन शुरू कर दिया।

कई प्रदेशों और जिलों में फैला था जाल

 शिकायतकर्ता सदीक अहमद ने बताया कि जेकेवी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी का नेटवर्क इतना बड़ा था कि उत्तराखंड के अलावा यूपी के कई जिलों में फर्जीवाड़ा फर्म की शाखाएं खोल रही थी। प्रतिदिन सैकड़ों खाते खोले जा रहे थे और लाखों रुपये प्रतिदिन सोसाइटी के खाते में जमा भी हो रहे थे। इसके लिए आरोपियों ने शातिराना अंदाज में नेटवर्क खड़ा किया और प्रत्येक व्यक्ति को फील्ड ऑफिसर, रिकवरी प्रबंधक जैसे पद भी दिए हुए थे। यही कारण है कि सोसाइटी ने कुछ सालों में कई सौ करोड़ का फर्जीवाड़ा कर दिया।

गरीबों को ज्यादा बनाते थे निशाना

कम निवेश पर ज्यादा ब्याज दर का प्रलोभन अक्सर गरीब व्यक्ति के लिए वरदान के समान होता था। यही वजह थी कि सोसाइटी के शातिर कर्मी ग्रामीण इलाकों में जाकर गरीब व्यक्ति को अपनी योजना की जानकारी देते थे और सोसाइटी में खाता खुलवा कर निवेश करते थे और प्रतिदिन किस्त के तौर पर 200 रुपये से लेकर पांच हजार तक जमा करवाते थे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि महज रुद्रपुर मुख्य कार्यालय में 500 से 700 के बीच खाताधारक हैं और ज्यादातर गरीब या फिर सामान्य व्यक्ति के खाते हैं।

यूपी-राजस्थान में भी दर्ज हैं आरोपियों पर मुकदमा

शिकायतकर्ता ने न्यायालय में जहां याचिका डालकर फर्जी सोसायटी संचालकों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सौंपा। बताया कि मुख्य प्रबंधक व सोसायटी डायरेक्टर की भूमिका निभाने वालों के खिलाफ वर्ष 2021 में थाना बरेली में एक, खटीमा थाने में एक, थाना कैंट लखनऊ में एक, थाना कृष्णा नगर में एक, महिला थाना अलवर राजस्थान में एक, थाना सहारनपुर में भी एक मुकदमा दर्ज है। सभी मुकदमे फर्जीवाड़ा संबंधित है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: रिहायशी इलाके में संचालित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़