मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल लूटे

मंदिर से घर जाते समय कालोनी के मोड़ पर दिया वारदात को अंजाम

मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल लूटे

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक बार फिर से बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। जिसके चलते बाइकर्स गैंग ने मंगलवार की रात सिविल लाइंस के हरथला में बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल झपट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। औपचारिकता के लिए चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन लुटेरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश करने में लगी है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला स्थित इंद्रप्रस्थ कालोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रमिला देवी के पति बलवंत सिंह परचून की दुकान चलाते हैं। प्रमिला देवी के अनुसार वह मंगलवार की रात लगभग सात बजे घर के पास स्थित मंदिर दर्शन करने के लिए गई थीं। पूजा-अर्चना करने के बाद बाजार से सामान लेकर वापस घर लौट रही थीं। जैसे ही वह कालोनी के मोड़ पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर सोने के कुंडल लूट लिए। जब तक कुछ समझकर शोर मचाती, इससे पूर्व बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। शोर मचाने पर परिवार के लोग मौके पर आ गए। उनकी सूचना पर पुलिस भी पहुंची। लुटेरों को तलाश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि महिला की शिकायत पर बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस करती रही चेकिंग और फरार हो गए लुटेरे
यातायात माह के चलते पूरे जनपद के साथ-साथ महानगर के सभी चौराहों पर पुलिस प्रतिदिन सुबह से रात तक चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके चलते मंगलवार की रात जिस वक्त बाइकर्स गिरोह ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, उस समय पूरे जिले में पुलिस चेकिंग कर रही थी। खास बात यह कि जहां घटना हुई है, वहां से मात्र 25 मीटर दूरी पर तैनात पुलिस कर्मी घटना से अनजान बने रहे। शोर मचाने पर पुलिसकर्मी पहुंचे तब तक बाइक सवार लुटेरे पकड़ से दूर पहुंच चुके थे। जिससे पुलिस चेकिंग पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि पुलिस चेकिंग करती रही और लुटेरे फरार हो गए।

घटना में जख्मी हो गए महिला के कान
बाइक सवार लुटेरों द्वारा झपट्टा मारने से महिला के कान चोटिल हो गए। एक कान से खून भी बहने लगा। दर्द से कराहते हुए प्रमिला देवी ने बताया कि लुटेरों की उम्र 22 से 25 साल के आसपास थी। हालांकि कुछ दूर तक लड़खड़ाते हुए उनके पीछे भागी भी। शोर भी मचाया, लेकिन लुटेरे बेखौफ अंदाज में फरार हो गए। बाद में महिला ने कानों में दवा लगवाई।

लुटेरों ने रेकी करके की कुंडल लूट की वारदात
प्रमिला देवी रोजाना सुबह-शाम मंदिर दर्शन करने के लिए जाती हैं। तीन दिनों से लुटेरे उनका पीछा कर रहे थे। दो दिन पूर्व उन्हें इसका शक भी हुआ। इस पर एक युवक कुछ दूरी पर खड़े होकर बातें कर रहा था और उनकी ओर देख रहे था, लेकिन उन्हें वारदात को अंजाम देने का मौका नहीं मिला था। मंगलवार की रात मौका मिलने पर लुटेरों ने कुंडल लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का भय दिखाकर एक लाख की ठगी