अयोध्या धाम जेग्री मिल का शनिवार को महंथ कमल नयन दास जी करेंगे शुभारंभ, सीएम योगी ने रखी थी आधारशिला

एक जिला-एक उत्पाद के तहत मुख्यमंत्री ने रखी थी आधारशिला

अयोध्या धाम जेग्री मिल का शनिवार को महंथ कमल नयन दास जी करेंगे शुभारंभ, सीएम योगी ने रखी थी आधारशिला

अयोध्या/ अमृत विचार। जिले के पूराबाजार क्षेत्र में नवस्थापित "अयोध्या धाम जेग्री मिल" का शुभारंभ कल नौ नवम्बर को अयोध्या मणिराम दास छावनी के पूज्य उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी करेंगे इस अवसर पर निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह सहित जिले के तमाम गण लोग मौजूद रहेंगे। यह मिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के अंतर्गत स्थापित हुई है। 

मिल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया था और अब यह पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। मिल के निदेशक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल के शुभारंभ के साथ ही पूरा बाजार क्षेत्र के किसानों में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया है। मिल के शुभारंभ से किसानों को अब अपने उत्पादों को दूर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। मिल के स्थानीय स्तर पर स्थापित होने से न केवल किसानों के समय और लागत की बचत होगी बल्कि उनके उत्पादों को बेहतर मूल्य भी मिल सकेगा।

इसके अलावा मिल के लगने से रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। यह योजना न केवल किसानों के लिए लाभकारी है बल्कि पूरे अयोध्या जिले के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी। इससे अयोध्या का नाम कृषि क्षेत्र में और भी मजबूती से उभरेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए

ताजा समाचार

अयोध्या: आवास विकास के अधिग्रहण को लेकर भड़की सपा, सांसद और पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप
Bulandshahr News: ट्रक की टक्कर से देवरानी, जेठानी और बहू की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के पांच अन्य घायल
प्रधानमंत्री मोदी बोले- संस्कृति, व्यंजन, क्रिकेट भारत-गुयाना को आपस में जोड़ते हैं
Unnao: पुलिस से मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, आरोपी से बरामद हुआ ये समान...
Bareilly: 'तौकीर रजा के कार्यक्रम में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा', यति नरसिंहानंद की घोषणा
Prime Minister Modi: तीन देशों की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना