बाराबंकी: सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 57 जोड़े, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने आशीर्वाद देकर की विदाई

बाराबंकी: सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 57 जोड़े, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने आशीर्वाद देकर की विदाई

निंदूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा टिकैतगंज के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 57 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। गायत्री परिवार के आचार्यों ने विधि विधान से विवाह संपन्न कराया। सभी जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम साथ जीने मरने की कसम खाई और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरुवात की। भाजपा विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सभी जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर विदा किया।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के सूरतगंज, फतेहपुर व निन्दूरा क्षेत्र के 69 जोड़ों का बुधवार को विवाह और निकाह होना था। लेकिन विवाह समारोह में सिर्फ 57 जोड़े ही पहुंचे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने बताया कि दो मुस्लिम जोड़े थे। जिसमें वधु पक्ष के लोग आए और वर पक्ष न आने से वापस चले गए। गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा हिन्दु रीति रिवाज के तहत 57 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजनों से फिजूल खर्ची पर अंकुश लगता है। गरीब मां-बाप को भी दहेज आदि की चिंता नहीं करनी पड़ती है। अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं हैं। क्योंकि सरकार बेटियों की शादी का जिम्मा स्वयं उठा रही है। 

WhatsApp Image 2024-11-13 at 19.59.30_83d537cbWhatsApp Image 2024-11-13 at 19.59.31_51c0c3fa

इस दौरान कुर्सी कोतवाली प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने वर वधु को हाथ की घड़ी उपहार स्वरूप दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघटेर अधीक्षक डा. आरपी सिंह द्वारा वर वधु को शगुन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, शील रतन मिहिर, एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा, बीडीओ आलोक कुमार वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, भानु प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय मौर्य, विशाल सिंह, श्रीश रावत, ब्रजकिशोर कुशवाहा, सुधाकर, प्रमोद कुमार आनन्द सिंह, देवा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार और घुंघटेर प्रभारी निरीक्षक गीता देवी समेत अन्य लोगों ने वर वधू को उपहार व आशीर्वाद देकर विदा किया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: 2.30 करोड़ से बनेगा नगर पंचायत कार्यालय भवन और पुस्तकालय