लखीमपुर खीरी: एक बाइक पर चार सवार, नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का चालान

नेपाल सीमा पर तिकुनिया पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर ली तलाशी

लखीमपुर खीरी: एक बाइक पर चार सवार, नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का चालान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी गणेश प्रसाद साहा के आदेश पर जिले भर में बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। राजापुर चौराहा पर पुलिस ने बाइक पर सवार चार लोगों को रोक लिया। पुलिस ने जब उसे टोका तो वह मुस्कुराने लगा। हालांकि पुलिस ने बाइक का चालान किया है। उधर भारत-नेपाल सीमा पर कोतवाली तिकुनिया पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों की तलाशी ली, इससे सीमा पर हड़कंप मचा रहा।

बुधवार की शाम करीब छह बजे पुलिस सड़कों पर आ गई। जगह-जगह वाहनों का चेकिंग शुरू हो गई। सीओ सिटी ने पैदल गश्त कर संदिग्धों की तलाशी ली और बाइकों के कागजात देखे। हेलमेट न होने पर फटकार लगाई। शहर के राजापुर चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर निकले। चार लोगों को बैठे देख चौकी इंचार्ज संचित यादव ने रोक लिया। उन्होंने जब बाइक को कार बनाने पर नाराजगी जताई तो बाइक का चालक मुस्कराने लगा। खास बात यह है कि उनके पास हेलमेट भी नहीं था। पुलिस के सामने भी चारों युवक बाइक पर बैठे रहे। पुलिस ने उन्हें बाइक से नीचे उतारने की भी कोशिश नहीं की और चालान कर छोड़ दिया। उधर भारत-नेपाल सीमा पर प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया और बेलरायां चौकी क्षेत्र में नेपाल जाने वाले मार्गों पर चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव ने वाहनों की सघन चेकिंग की। वाहनों के कागजों की जांच कर तलाशी ली। संदिग्धों का वेरीफिकेशन कराया। उसके बाद ही उन्हें आने-जाने दिया गया। इससे नेपाल सीमावर्ती इलाके में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को पुलिस ने करीब 82 वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खाद्य आयुक्त पहुंचे गोला मंडी, क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला