बरेली: सेंट ज्यूड्स प्राइमरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

पंजाबी, राजस्थानी लोक नृत्य व गीतों पर दीं मनमोहक प्रस्तुतियां

बरेली: सेंट ज्यूड्स प्राइमरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

बरेली, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित सेंट ज्यूड्स प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को आईएमए सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंजाबी, राजस्थानी लोक नृत्य व गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की शानदार पेशकश ने खूब तालियां बटोरीं। 

प्राइमरी व नर्सरी कक्षा के बच्चों ने एक्शन गीतों के साथ सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया है। केजी के बच्चों की पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देख दर्शक झूमते नजर आए। इसके बाद कक्षा एक के बच्चों ने अंग्रेजी नाटक 'स्नो व्हाइट' का मंचन किया और कक्षा दो  के बच्चों ने भारतेंदु हरिशचंद्र के 'अंधेरी नगरी चौपट राजा' नाटक का मंचन कर अपनी अभिनय प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ कैंट बोर्ड रविंद्र ने इस दौरान बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। प्रधानाध्यापक एलथिया रोगा, प्रबंधक रॉबर्ट रोगा, शालिनी सिंह, मनीषा जेम्स, अमोलिका, शिवानी सिंह, मुस्कान मैसी, निशा जॉन आदि शिक्षक, बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे। कक्षा एक के छात्र चित्रांगद वाजपेई ने भी प्रस्तुति दी।
        
बच्चों के मनमोहक परिधान बने आकर्षण का केंद्र
आईएमए सभागार में आयोजित सेंट ज्यूड्स प्राइमरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चें व अभिभावक बेहद उत्साहित दिखे। दोपहर में शुरू हुए आयोजन में नए-नए परिधानों में पहुंचे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभागार में पहुंचे बच्चे अपने शिक्षकों के साथ अपनी-अपनी प्रस्तुति के लिए तैयार होते दिखे। बच्चे एक दूसरे के परिधानों और अदाकारी की सराहना करते रहे। बच्चों  के अभिभावकों का उत्साह भी चरम पर रहा। कई अभिभावक तो मंच पर कार्यक्रम के दौरान अपने बच्चों को देख कर अपनी सीट पर ही झूमते व थिरकते दिखे।

ये भी पढ़ें - बरेली का मशहूर पलंग तोड़ हलवा...नाम तो सुना ही होगा पर अब जानिए इसकी सच्चाई