OTT पर HIGH मूवी देखकर फ्लैट में कर डाला विदेशी गांजे की खेती, डार्क वेब से बेचकर लाखों रुपये कमाया

OTT पर HIGH मूवी देखकर फ्लैट में कर डाला विदेशी गांजे की खेती, डार्क वेब से बेचकर लाखों रुपये कमाया

अमृत विचार, लखनऊ: सिंथेटिक ड्रग पर बनी HIGH मूवी ने एक युवक को ऐसा फार्मुला दिया कि रियल लाइफ में वो नशे का सौदागर बन गया। उसका अजीबोगरीब आईडिया देखकर पुलिस भी दंग रह गई। नोयडा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके गांजी की फार्मिंग का उसका सारा साजो सामान जब्त कर लिया है। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह डार्क वेब के जरिए प्रिमियम गांजी की बिक्री अंराष्ट्रीय बाजार में करता था। इससे उसे लाखों रुपये का फायदा हो रहा था। 

ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ सोसाइटी में एक फ्लैट पर पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को यहां गमलों में विदेशी प्रजाति के गांजे की खेती मिली। यह अपने तरह का अनोखा मामला है। पुलिस ने यहां से राहुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार, पार्श्वनाथ सोसायटी के टावर नंबर 5 में फ्लैट संख्या 1001 में गांजे की खेती की जा रही थी। आरोपी राहुल ने फ्लैट में उन्नत तकनीक से गांजे की खेती का इंतजाम कर रखा था और इसकी सप्लाई डार्क वेब के जरिए कर रहा था। पुलिस ने फ्लैट से गांजे के कई पौधे और खेती में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण बरामद किए हैं।

गांजा

इंग्लिश से एमए और कंप्यूटर का मास्टर है आरोपी

पुलिस के मुताबिक राहुल अंग्रेजी विषय से एमए है जो इंटरनेट का अच्छा जानकार है। उसने बताया कि हाई मूवी देखने के बाद उसने गांजे की ऐसी किश्में उगाने का प्लान किया जो यहां के पर्यावरण में नहीं पनप पाते हैं। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत काफी ज्यादा है। विदेशी वेबसाइट सीड्समैन से आनलाइन आर्डर कर कैनाबिस के बीज़ मंगवाए और पेपल एप्प के माध्यम से पैसों का लेन देन हुआ। खेती के लिए फ्लैट में एयर कंडीनर की मदद से तापमान 24 से 28 डिग्री सैल्सियस पर फूल स्पेक्ट्रम प्लांट ग्रोइग लाइट की सहायता से कैनाबिस के बीजों को गमलों में प्रत्यारोपित कर फसल तैयार की। बीज, खाद, रसायन, कीटनाशक, बिजली आदि को मिलाकर एक पौधे पर करीब 5 से 7 हजार रूपये का खर्च आता है। जिससे करीब 30 से 40 ग्राम ओजी मिल जाता है। इसकी बाजार में कीमत 60 से 80 हजार रुपये के लगभग होती है। राहुल डार्क वेब के माध्यम से अपने ग्राहकों तक इसकी सप्लाई करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब इतनी उन्नत तकनीक से फ्लैट में गांजे की खेती पकड़ी गई है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार में लिप्त गाजीपुर के जिला आबाकारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार जैन पर गिरी गाज, मंत्री ने किया निलंबित