Land disputes : जमीन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, पांच जख्मी पिता-पुत्र की हालत नाजुक

Land disputes : जमीन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, पांच जख्मी पिता-पुत्र की हालत नाजुक

बहराइच, अमृत विचार। मुर्तिहा थानाक्षेत्र अंतर्गत नईबस्ती गांव में जमीन के विवाद में सोमवार रात दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दबंगों ने परिवार पर धारदार हथियार से वार कर दिया। दबंगों के हमले से करीब पांच लोग लहूलुहान हो गए। इसमें एक पिता-पुत्र की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ सुसुंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है। 

नई बस्ती गांव निवासी  बीरबल (56) का खेत महेंद्र के बगल में है। दोनों के बीच मेड को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार रात को बीरबल परिवार के साथ सो रहा था। तभी महेंद्र, मंजीत समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने लाठी और धारदार हथियार से बीरबल, पत्नी सुमारी देवी, बेटा शिव कुमार, बहू सावित्री और गूंजा पर हमला कर दिया। जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया गया। रात में ही बीरबल और बेटे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अमितेंद्र कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-  Mirzapur news : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस