रुद्रपुर: ड्यूटी जा रहे फैक्ट्री कर्मी को मारी गोली
रुद्रपुर, अमृत विचार। मामूली विवाद के चलते एक फैक्ट्री कर्मी को गोली मारने का मामला सामने आया है। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को हल्द्वानी रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बागवाला झील निवासी मुसाफिर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। जिसका गांव के कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की भांति मुसाफिर सुबह साढ़े सात बजे ड्यूटी के लिए निकला ही था कि रंजिश रखने वाले आरोपियों ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में मामूली कहासुनी के दौरान हमलावरों ने तमंचे से फायर कर दिया। छर्रे लगने के कारण कर्मी जमीन पर गिर गया।
गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और स्थानीय पूछताछ के बाद चिह्नित हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दबिश देगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - काशीपुर: रोडवेज की चपेट में आकर 21 भेड़ों की मौत