Unnao News: बारात में खीर खाने से 100 लोग हुए बीमार...फूड प्वाइजनिंग की आशंका
उन्नाव, अमृत विचार। जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में एक विवाह समारोह के दौरान खीर खाने से लगभग सौ से अधिक लोग अचानक बीमार हो गए।
यह घटना सोमवार शाम की है, जब अबरार की बेटी की शादी में आई बारात में खीर खाने के बाद कई लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए।
घटना के बाद विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए लोग आनन-फानन में बीमारों को अस्पताल ले जाने लगे। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह समारोह में खीर खाने के बाद एक साथ बीमार होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। बीमारों को देखते हुए आसपास के गांवों से लोग मदद के लिए आए और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद करीब 80 लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बनी रही और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जहां डॉक्टरों की टीम ने बीमारों के इलाज के दौरान यह आशंका जताई है कि खीर में इस्तेमाल किया गया खोया नकली या विषाक्त हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और जांच जारी है।
एसडीएम ने घटना का लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सफीपुर, नवीन चंद्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। एसडीएम ने कहा कि इस घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विवाह समारोह में मची अफरा-तफरी
विवाह समारोह में लगभग 40 बराती सफीपुर के उनवा गांव से आए थे, और सभी लोग बीमार हो गए। खीर खाने के बाद उल्टी और दस्त की समस्या बढ़ने से गांव में घबराहट फैल गई। कुछ लोग बीमारों को अपनी बाइक पर लेकर अस्पतालों में गए, जबकि अन्य लोग उन्हें मदद कर रहे थे। पूरे गांव में डर का माहौल था और लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतने सारे लोग अचानक बीमार हो गए।
कुरसठ के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज
कुरसठ के निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों में अनवर अहमद, आफताब आलम, दानिश, मंगू, टिल्लू, मंसूर, सानू, ज़हीर, अजहर, यासीन, अरमान, फैय्याज, दिलशाद, अमीन, शकील, कादिर, गुलाम, भल्लर, और इमरान शामिल हैं। ये सभी मरीज खीर में डाले गए खोए से प्रभावित हुए थे। अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीजों ने बताया कि खीर खाने के बाद ही उन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो गई।
गंभीर हालत वाले मरीज रेफर
गंभीर हालत वाले मरीजों को संडीला, हरदोई, लखनऊ, सफीपुर, बांगरमऊ जैसे पास के निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है।