Unnao Accident: चालक को झपकी आने से डीसीएम आगे जा रहे हैं कंटेनर में पीछे से घुसा, चालक की मौत

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Unnao Accident: चालक को झपकी आने से डीसीएम आगे जा रहे हैं कंटेनर में पीछे से घुसा, चालक की मौत

उन्नाव, अमृत विचार। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आ जाने से मूंगफली लदा तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक आगे चल रहे कंटेनर के पीछे जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम का केविन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केविन में ही फंस गया। सूचना पर पुलिस यूपीडा रेस्क्यू टीम ने केविन तोड़कर चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजस्थान प्रांत के जिला भरतपुर  अंतर्गत कस्बा हरिदास निवासी चालक जोगिंदर (30)  डीसीएम ट्रक में मूंगफली लादकर जयपुर से लखनऊ जा रहा था। आगरा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर स्थित  खंभौली गांव के निकट  चालक को झपकी आ जाने से तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक आगे चल रहे कंटेनर में पीछे घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम ट्रक का केविन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।

सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल चालक को क्षतिग्रस्त केविन से बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस से आनन-फानन सीएचसी लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

ये भी पढ़ें- LIVE कानपुर पहुंचें CM Yogi आदित्यनाथ, रथ में सवार होकर कर रहे राेड शो, बटोगे तो कटोगे के पोस्टर लेकर पहुंचे लोग

ताजा समाचार

बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी में स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, वीडियो संदेश में कही ये बात 
झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार
Kanpur: 16 ग्राम पंचायतों के सचिवों ने भुगतान में किया खेल, सच सामने आया तो निदेशक ने उठाया यह कदम...