Kannauj: अंतरराज्यीय छेमार गैंग के दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान...

Kannauj: अंतरराज्यीय छेमार गैंग के दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान...

कन्नौज, अमृत विचार। थाना तिर्वा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तिर्वा क्षेत्र में 26 अक्टूबर को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय छेमार (कच्छा-बनियान) गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए जेवरात, नकदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं तमंचा बरामद किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली तिर्वा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 26 अक्टूबर को थाना क्षेत्र तिर्वा में हुई लूट की घटना करने वाले अंतरराज्यीय छेमार (कच्छा-बनियान) गैंग के शातिर बदमाश नाजिम उर्फ शशी पुत्र मोईन उर्फ भीखा व आमिर पुत्र रुआजिन को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

एसपी अमित कुमार आनन्द, एएसपी अजय कुमार व सीओ तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेई ने खुलासा करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर की रात तिर्वा के मोहल्ला गांधी नगर ककरहीया निवासी महाराम पुत्र प्यारे लाल दोहरे निवासी कनपुरा पोस्ट बिनौरा रामपुर थाना तिर्वा जिनका मकान गांधीनगर मोहल्ले के बाहर बना है। महाराम उस रात परिवार सहित खेती के काम से गाँव में गये थे। घर पर उनका पुत्र विवेक कुमार (34) व मौसेरा भाई पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश (24) मौजूद थे। रात करीब 2:40 बजे विवेक को खटपट की आवाज सुनाई दी। 

इस पर चेक करने छत पर जा रहे थे तभी पीछे से किसी ने इनके सिर पर वार किया। विवेक अपने बचाव में छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर में छुप गया। फिर कुछ देर बाद एक व्यक्ति पड़ोसी के घर के बाहर आया और 4 से 5 मिनट तक गाली गलौच कर बाहर निकले को कहा। घर में दूसरे कमरे में सो रहे पंकज के सिर पर वार किया था। घर का सामान व नगदी व लूट ले गये थे। विवेक व पंकज के सर में चोट आई थी। 

दीपक पुत्र महाराम सिंह निवासी मो. गांधीनगर तिर्वा ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह की टीम व एसओजी प्रभारी कमल भाटी की संयुक्त टीम ने सूचना पर भगतपुर्वा गांव के आगे पन्नापुर्वा जाने वाले मार्ग से लुटेरे नाजिम उर्फ शशी पुत्र मोईन उर्फ भीखा निवासी चिमियावली थाना कोतवाली न जिला सम्भल हाल पता लुनियावास थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर (राजस्थान) व आमिर पुत्र रुआजिन निवासी सांगानेर थाना सांगानेर सदर जनपद जयपुर (राजस्थान) मूलपता चिमियावली थाना कोतवाली, जिला सम्भल को गिरफ्तार किया गया। 

इस तरह लूट की घटना को दिया अंजाम

लुटेरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दो सप्ताह पहले वह गांधीनगर तिर्वा कस्बे के बाहर एकान्त में बने एक मकान में घुसे थे। अपने साथी शावेज के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिये अपने दूसरे साथी सरगम उर्फ गोबा भी साथ में था, जो गाड़ी लेकर दूर सड़क पर खडा था। घटना को अंजाम देने के दौरान एक लड़का आ गया था जिससे बचने के लिये हम लोगों ने अपने हाथ में लिये डंडे से उस पर वार कर दिया जिससे वह घर से सीढ़ी के रास्ते छत पर होते हुये भाग गया था। दूसरे कमरे में सो रहे दूसरे लडके को भी बाहर बुलाकर मारपीटा। लूटे गये माल को हम लोगों ने आपस में बंटवारा कर लिया। 

लूटी गई नकदी व जेवरात बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झाला, एक हाय, दो अंगूठी, दो जोड़ी तोड़िया, एक कमर करधनी, एक हार, एक जोडी बृजबाला, एक बेसर, दो बच्चों का कड़ा, एक हाफ पेटी, एक लौंग, एक जोडी कुंण्डल,  4700 रूपये नगद व एक तमंचा 315 बोर और लूट के दौरान प्रयोग की गई एक मोटर साइकिल बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएम योगी करेंगे रोड शो, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्मेलन में भरेंगे हुंकार, कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार

 

ताजा समाचार

Pushpa 2 : पटना के गांधी मैदान में लॉन्च होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खास आयोजन
Gonda News : खेत में किशोरी के साथ दरिंदगी, घर पहुचंने पर फंदा लगाकर दी जान
कृषि भारत मेले में जुटेंगे यूपी के एक लाख किसान, नई कृषि तकनीक से होंगे रूबरू
सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने कहा- भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देंगे भारत और चीन
‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन