रुद्रपुर: अब भवन कर स्वामी QR कोड से जमा करेंगे भवन कर
बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। देहरादून, हल्द्वानी नगर निगम के बाद अब रुद्रपुर नगर निगम में भी क्यूआर कोड के माध्यम से भवन कर जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए 25वें राज्य स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पोर्टल पर ऑनलाइन भवन कर जमा करने के प्रतीकात्मक का शुभारंभ किया गया। पहले दिन करीब पांच भवन स्वामियों ने क्यूआर कोड के माध्यम 50 हजार रुपये का कर जमा किया।
दरअसल, वर्ष 2018 में नगर निगम का परिसीमन हुआ। परिसीमन से पूर्व नगर निगम में 20 वार्ड शामिल थे, जबकि परिसीमन के बाद निगम में 40 वार्ड शामिल हो गये थे। हालांकि अभी नये 20 वार्डों से निगम भवन कर की वसूली नहीं करता है, जबकि पूर्व के 20 वार्डों से ही निगम भवन कर वसूल करता है। इन वार्डों में भवन कर स्वामियों की संख्या 22000 के करीब है। अब इन सभी भवन कर धारकों को क्यूआर कोड के माध्यम से भवन कर जमा करना होगा।
नगर निगम में शामिल सभी कर स्वामी घर बैठे ही क्यूआर कोड से भवन कर जमा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निगम के टीसी भी लोगों की मदद करेंगे। इसके लिए नगर निगम के सभी टीसी को कॉल मशीन उपलब्ध करायी गयी है। इससे लोगों को निगम में आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और भवन कर आसानी से जमा हो जाएगा।
रिमाइंडर मैसेज करेगा भवन कर स्वामियों को अलर्ट
नगर निगम भवन कर जमा नहीं करने वालों को तय समय पर कर जमा नहीं करने पर तीन बार नोटिस भेजता है। इसके बाद भी अगर भवन कर स्वामी कर जमा नहीं करता है तो उसकी आरसी काट दी जाती है। लेकिन अब क्यूआर कोड से भवन कर जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने बाद भवन स्वामियों के मोबाइल पर रिमाइंडर मैसेज आएगा। इससे बाद भवन कर स्वामी तय समय पर घर बैठे ही क्यूआर कोड से कर जमा कर सकेंगे।
पिछले आठ माह से बंद है ई-नगर सेवा पोर्टल
नगर निगम रुद्रपुर के साथ ही पूरे उत्तराखंड में ई-नगर सेवा पोर्टल तकनीकी कारणों के चलते बंद चल रहा है। इस कारण पोर्टल के माध्यम से लोग भवन कर जमा नहीं कर पा रहे हैं। अगर किसी भवन कर स्वामी ने सेवा पोर्टल के माध्यम से कर जमा भी किया होगा तो वह पोर्टल के नहीं खुलने से दिखाई नहीं दे रहा है। इससे भवन कर स्वामियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
नगर निगम के तहत भवन कर जमा करने वालों की संख्या 22000 के करीब है। इन सभी को अब क्यूआर कोड के माध्यम से घर बैठे भवन कर जमा करना होगा। जो भवन कर स्वामी क्यूआर कोड के माध्यम से कर जमा नहीं कर पाएंगे या उन्हें कोई परेशानी होती है तो निगम के टीसी उनके घर पहुंचकर क्यूआर कोड के माध्यम से उनका भवन कर जमा करेंगे। सभी टीसी को कॉल मशीन दी गयी है।
-लता आर्या, कर अधीक्षक, नगर निगम रुद्रपुर