Bareilly: नेशनल शूटर धरने पर बैठीं, बोलीं- शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस की नहीं मिली अनुमति

Bareilly: नेशनल शूटर धरने पर बैठीं, बोलीं- शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस की नहीं मिली अनुमति

बरेली, अमृत विचार: चार बार राष्ट्रीय निशानेबाजी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी निशानेबाज नेहा को तीन दिन तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बावजूद राइफल क्लब की नई शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी गई तो वह बृहस्पतिवार को राइफल क्लब में ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, लेकिन फिर भी जानबूझकर उन्हें प्रैक्टिस करने से रोका जा रहा है। देर रात तक वह धरने पर बैठी हुई थीं।

नेहा के मुताबिक वह 25 मीटर स्पोटर्स पिस्टल वूमन श्रेणी में शूटिंग करती हैं। पिछले दिनों प्री नेशनल क्वालिफाई करने के बाद 13 दिसंबर को उनका सेलेक्शन दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। वहां उन्हें 12 दिसंबर को रिपोर्ट करना है। उन्हें 13 दिसंबर को पीडी ट्रेनिंग का शेड्यूल दिया गया है, इसके बाद 14 और 15 दिसंबर को उनके मुकाबले होने हैं। दिल्ली जाने से पहले वह राइफल क्लब की इंडोर शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करना चाहती हैं लेकिन उन्हें इससे रोका जा रहा है।

नेहा का आरोप है कि वह इंडोर शूटिंग रेंज में सोमवार को प्रैक्टिस करने के लिए पहुंची थीं लेकिन वहां तैनात वरिष्ठ सहायक ने उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति लाने की बात कहकर लौटा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें लिखित अनुमति दे दी जो उन्होंने वरिष्ठ सहायक को दी तो उसने यह कहकर फिर लौटा दिया कि नई बनी शूटिंग रेंज अभी हैंडओवर नहीं हुई है, इसलिए उन्हें यहां प्रैक्टिस करने के लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ की भी अनुमति अनिवार्य रूप से लेनी पड़ेगी।

नेहा के मुताबिक उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीईओ के समक्ष अनुमति के लिए आवेदन किया तो उन्होंने यह कह दिया कि वह राइफल क्लब में प्रैक्टिस की अनुमति देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने उनका प्रार्थना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को मार्क कर दिया। सोमवार शाम वह सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचीं तो वह नहीं मिले। मंगलवार सुबह वह दोबारा कलेक्ट्रेट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिलीं लेकिन अनुमति नहीं मिली। बुधवार को फिर उन्हें बगैर अनुमति प्रैक्टिस न करने देने की बात कहकर लौटा दिया गया।

तीन दिन लगातार चक्कर काटने के बाद परेशान नेहा ने इसके बाद डीएम रविंद्र कुमार को लिखित शिकायत दी। डीएम ने उनकी शिकायत को फिर सिटी मजिस्ट्रेट को मार्क कर दिया। इसके बावजूद उन्हें अनुमति नहीं मिली तो नेहा ने बृहस्पतिवार को राइफल क्लब परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। नेहा ने बताया कि प्रैक्टिस की अनुमति न दिए जाने की वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

शूटिंग रेंज में सबको अनुमति लेकिन राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज को नहीं
नेहा ने बताया कि अफसर कह रहे हैं कि नई बनी इंडोर शूटिंग रेंज में अभी किसी को प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि यह गलत है। ऐसा सिर्फ उन्हें रोकने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने शूटिंग रेंज के कई फोटो और वीडियो उपलब्ध कराए जिनमें शूटिंग रेंज पर लगे टारगेट पर गोलियों के निशान साफ नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में बताया, लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी। उनसे पुरानी शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने को कहा जा रहा हैं जहां बेशुमार गड्ढे हैं और उनमें पानी भी भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वाटर पार्क में बेहोश होकर गिरी छात्रा ने तोड़ा दम