IAS Promotion: UP के 115 IAS अधिकारियों के नए साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, जानिए कब जारी होगी लिस्ट
जिलाधिकारी के पद पर तैनात 5 आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाया जाना संभव
लखनऊ, अमृत विचार। अगले साल उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारी प्रोन्नत होने जा रहे हैं। लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रोन्नत किया जा सकता है। इसमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं। वहीं उप्र. में जिलाधिकारी के पद पर तैनात 5 आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाया जा सकता है।
इसमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह समेत 3 अन्य जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं। प्रोन्नति की इस कवायद में 2000 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव पद मिल सकता है। जबकि 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव रैंक पर प्रोन्नति मिल सकती है। वहीं इन सभी आईएएस अधिकारियों का प्रोन्नत होने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
साथ ही 13 साल का सेवाकाल पूरा होने पर 2012 बैच के करीब 51 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिया जा सकता है। साथ ही चार साल की सर्विस पूरी होने पर 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया जा सकता है। डीपीसी दिसंबर अंत तक हो सकती है और इसके बाद 1 जनवरी को प्रोन्नत आदेश जारी हो सकता है। वहीं 2009 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर पद पर प्रोन्नत किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-Jagadguru Rambhadracharya: सीएम भजनलाल ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से प्राप्त किया आशीर्वाद