रुद्रपुर: नीरज हत्याकांड का पर्दाफाश,ऑटो चालक निकला हत्यारा

रुद्रपुर: नीरज हत्याकांड का पर्दाफाश,ऑटो चालक निकला हत्यारा

रुद्रपुर, अमृत विचार। 31अक्टूबर की सुबह थाना किच्छा इलाके में हुई सिडकुल कर्मी नीरज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एसओ जी और थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या आरोपी के कब्जे से लूटा गया पर्स-मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मणि कांत मिश्रा ने बताया कि 31अक्टूबर की सुबह ग्यारह बजे देवल चौड हल्द्वानी निवासी 36 वर्षीय नीरज पंत का सड़ा-गला शव गांव नारायणपुर स्थित एक गहरे गढ्ढे से बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया वारदात हत्याकांड की ओर इशारा कर रही थी।

जिसके पर्दाफाश के लिए तत्काल एसओजी व थाना किच्छा पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जब पुलिस ने खेड़ा बस्ती वार्ड-19 निवासी चंदन चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। तो पहले आरोपी खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करने लगा। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई। तो हत्यारोपी ऑटो रिक्शा चालक निकला और पूछताछ में बताया कि 29 अक्टूबर की रात्रि करीब दो बजे उसने सिडकुल कर्मी नीरज पंत को रिक्शा में बैठाया और अत्यधिक शराब पीने के कारण उसके साथ लूटपाट किए जाने की योजना बनाई।

घटना को अंजाम देने के लिए वह नशे की हालत में ही नीरज को नारायणपुर गांव की सूनसान मार्ग पर ले गया और जैसे ही लूटपाट की कोशिश की। वैसे ही सिडकुल कर्मी ने हाथापाई शुरू कर दी। आवेश में आकर उसने नजदीक पड़ी पेड़ की मोटी टहनी से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या की और बाद में जेब में रखा पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गया । पुलिस ने हत्यारोपी ऑटो रिक्शा चालक को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

यह भी पढ़ें - नानकमत्ता: सिद्धा नवदिया गांव में युवक का नग्न शव बरामद, हत्या की आशंका

ताजा समाचार

नववर्ष 2025 : मंदिर व महाकुम्भ क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर खुफिया तंत्र सक्रिय
रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत 
महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन
Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम