रामपुर : दहेज नहीं मिलने पर महिला को दी जलाकर मारने की धमकी, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर : दहेज नहीं मिलने पर महिला को दी जलाकर मारने की धमकी, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला साईं विहार निवासी प्रियंका कहना है कि उसका विवाह 14 मार्च 2023 को पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मढौली निवासी सुरेंद्र सिंह से हुआ था। शादी के दो माह तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन, उसके बाद में ससुराल वालों ने महिला से पांच लाख रुपये और बुलेट की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसको पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देते थे। 

आरोप है कि 22 अगस्त 2023 को ससुरालियों ने महिला को मारपीट करके घर से भगा दिया। बार-बार महिला का पति प्रियंका को दहेज के लिए परेशान कर रहा था। पीड़िता ने काफी परेशान हो जाने के बाद सिविल लाइन थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों पर  रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद से अब प्रियंका को रखने से मना कर रहा है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: स्कूल में मारपीट करने में शिक्षिका और प्रधानाध्यापक पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी
Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...
जुमा नमाज के दौरान छावनी बना संभल, जामा मस्जिद पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात रही पुलिस
संभल: सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी, कानूनी लड़ाई से देंगे जवाब