रामपुर : पहले बनाए शारीरिक संबंध, पीएसी में भर्ती होने पर शादी से मुकरा...प्रेमिका ने पी लिया तेजाब 

रामपुर : पहले बनाए शारीरिक संबंध, पीएसी में भर्ती होने पर शादी से मुकरा...प्रेमिका ने पी लिया तेजाब 

आरोपी सिपाही मुकेश कुमार

रामपुर/केमरी/अमृत विचार। चार वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद बरेली में पीएसी में तैनात जवान ने शादी से इंकार कर दिया। उसके बाद प्रेमिका को तेजाब लाकर दिया। गुस्से में आकर प्रेमिका ने तेजाब पी लिया। जिसके बाद प्रेमिका की हालत बिगड़ गई। परिजन उसका इलाज करा रहे हैं। मां की तहरीर पर पुलिस ने पीएसी में तैनात जवान के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां की रहने वाली महिला का कहना है कि उसकी बेटी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसका गांव के ही रहने वाले मुकेश कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवती ने उससे शादी के लिए कहा, तो उसने पुलिस ने नौकरी लग जाने की बात कहकर टाल दिया था। आरोपी मुकेश कुमार की वर्ष 2021 में पीएसी में नौकरी लग गई थी। जब युवती को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने मुकेश कुमार से शादी करने को कहा। फिर उसने पैसा एकत्र करने की बात कही और प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

चार अक्टूबर को मुकेश ने युवती को बुलाकर अपनी शादी कहीं और होने की बात कहकर उससे शादी करने से मना कर दिया। आरोपी ने कहा कि अगर मेरे बिना नहीं रह सकती, तो तेजाब लाकर देता हूं उसको पी लेना। उसके बाद आरोपी ने युवती को तेजाब लाकर दे दिया। जिसके बाद युवती ने तेजाब पी लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ जाने पर परिजन उसको अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसको रूद्रपुर ले गए। वहां पर 25 अक्टूबर तक इलाज चला। बाद में एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज हो रहा है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीएसी के जवान ने युवती का दो बार कराया गर्भपात
पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी मुकेश लगातार उसकी बेटी के साथ संबंध बना रहा था। इस दौरान उसकी बेटी दो बार गर्भवती हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था। यह जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए । वह लगातार अपनी बेटी का इलाज कर रहे हैं। महिला का कहना है कि उसकी बेटी भी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: जुदाई का गम नहीं हुआ बर्दाश्त, प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या का प्रयास