शाहजहांपुर: खेत पर मोटर चलाने गए किसान का दूसरे दिन मिला शव, हत्या की आशंका

मोटर वाले खेत से दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा था शव, कान से रिस रहा था खून

शाहजहांपुर: खेत पर मोटर चलाने गए किसान का दूसरे दिन मिला शव, हत्या की आशंका

 निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार: खेत पर सिंचाई के लिए शनिवार को मोटर चलाने गया किसान लापता हो गया। दूसरे दिन रविवार को दोपहर में गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला। किसान के एक कान से खून निकल रहा था, बाकी शरीर पर भी चोट के निशान नजर आ रहे थे। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौत को संदिग्ध मानते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।   


थाना निगोही के गांव गंगा जमुनी निवासी 45 वर्षीय यशपाल उर्फ सत्येंद्र सिंह यादव शनिवार दोपहर करीब दो बजे बाइक से खेत पर मोटर चलाने के लिए गए थे। देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। बाइक तो मोटर पर मिल गई लेकिन यशपाल का पता नहीं चला। काफी देर तक आसपास तलाश करने के बाद परिजनों ने शाम को निगोही थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।  रविवार की सुबह मोटर ट्यूबवेल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गांव के ही अनिल सिंह यादव के गन्ने के खेत में मेड़ के पास यशपाल का शव पड़ा हुआ था। उसके एक कान से खून निकल रहा था, बाकी शरीर पर भी हल्के पिटाई जैसे चोट के निशान नजर आ रहे थे। शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी कर शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि यशपाल के नाम 60 बीघा खेत है, उसका काफी रुपया ब्याज पर भी चलता है। 

पत्नी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
यशपाल के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। यशपाल की मौत पर उसकी पत्नी गुड्डी देवी, बेटा आलोक(11),सोनी (08), सौम्या(05), सौरवी(03) का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं और रिश्तेदार चुप कराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके आंसू थम नहीं रहे थे।

पहली पत्नी से विवाद कोर्ट में विचाराधीन
ग्रामीणों ने बताया कि यशपाल की पहली शादी लगभग 20 वर्ष पहले करौंदा गांव की सुनीता के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद अनबन होने पर दोनों अलग रहने लगे। सुनीता हर्जा-खर्चा का वाद कोर्ट में दायर कर रखा है,  तीन दिन पहले वह तारीख भी गए थे, जहां समझौता के लिए सुनीता से कहा लेकिन समझौता नहीं हो पाया। ग्रामीणों के मुताबिक वह समझौता के लिए चार लाख का चेक भी ले गया था और तीन हजार नगद। बात नहीं बनी तो चेक लेकर लौट आया, लेकिन रुपये दे आया था। 

अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं

थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि किसान के लापता होने की शाम को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी, रविवार को शव मिलने की सूचना मिली है। मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।