कासगंज: झोलाछापों की लापरवाही से चली गई जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा
कासगंज, अमृत विचार: ढोलना क्षेत्र में दो झोलाछापों की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जमकर आक्रोश जताया और हंगामा किया। ढोलना गंगीरी मार्ग के किनारे शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो क्लीनिक को सीज कर दिया है।
ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला साधू निवासी 24 वर्षीय नीरेश पुत्र सुम्मेर सिंह बुखार से पीड़ित था। इन्हें इलाज के लिए ढोलना में पहले राजू क्लीनिक पर उपचार के लिए भर्ती कराया। हालत बिगड़ी तो अंबर के यहां ले गए। आरोप है कि फिर से एक निजी अस्पताल पर भेज दिया गया। वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन को दिल्ली ले जा रहे थे। यहां रास्ते में नीरेश की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि अलीगढ़ में भी एक चिकित्सक का परार्मश लिया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया और बताया कि नस फटने से युवक की मौत हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। ग्रामीण और किसान यूनियन हलधर के पदाधिकारी ढोलना पहुंच गए। यहां सड़क किनारे शव रखकर हंगामा करने लगे। झोलाछापों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मौके पर सीएमओ डा.राजीव अग्रवाल एंव राजस्व टीम भी मौके पर पहुंच गई। आक्रोशितों को समझाया, लेकिन वे कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि दोनों क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित थे। इन्हें तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।
रो रोकर बुरा हाल
नीरेश के परिवार का बुरा हाल है। रो रोकर परिजन दुखी हैं। उनकी पत्नी फूलवती और चार वर्ष का बेटा मोहित बदहवास हालत में है और काफी कठिन समस्या से जूझ रहे हैं।
दो झोलाछापों की लापरवाही सामने आई है। दोनों के क्लीनिक सीज कर दिए गए हैं। अवैध रुप से संचालित थे। इन लापरवाहों के विरुद्ध आग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है- डॉ. राजीव अग्रवाल सीएमओ।
यह भी पढ़ें- चंदन हत्याकांड: पिता ने बयां किया दर्द, बोले- आश्वासन मिल रहा, लेकिन न्याय नहीं