Kanpur: गंगा में नालों का पानी सीधे बहने का खतरा; जाजमऊ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर बिजली बिल बकाया, केस्को ने दी कनेक्शन काटने की चेतावनी

Kanpur: गंगा में नालों का पानी सीधे बहने का खतरा; जाजमऊ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर बिजली बिल बकाया, केस्को ने दी कनेक्शन काटने की चेतावनी

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज में महाकुंभ से पहले गंगा में गंदा पानी जाने से रोकने की कोशिशों को पलीता लग सकता है। बिजली के बिना जाजमऊ स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन ही ठप हो सकता है। केस्को ने 298 करोड़ रुयये बकाया जमा नहीं होने पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली काटने का नोटिस जारी किया है। 

प्रबंध निदेशक केस्को ने जिलाधिकारी , मंडलायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि अगर बकाया निर्धारित अवधि में जमा नहीं होगा तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। 
जाजमऊ के वाजिदपुर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन केआरएमपीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है। 

कंपनी को हर माह की 26 तारीख तक बिजली के बिलों का भुगतान करने का आदेश है, लेकिन कंपनी पिछले 9 माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रही है। परिणाम स्वरूप बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है। केस्को प्रबंधन की ओर से भेजी गई नोटिस में बताया गया है कि 9 माह का कुल बकाया 298.41 करोड़ रुपये हो गया है। 

केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यह खेद का विषय है कि प्रत्येक माह की 26 तारीख को केआरएमपीएल को भुगतान करने का निर्देश है, बावजूद इसके कंपनी  आदेश का पालन नहीं कर रही है। बिजली बिल का बकाया 298.41 करोड़ रुपये अगर निर्धारित अवधि में जमा नहीं किया गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। 

उन्होंने बकाये को लेकर प्रबंध निदेशक पावर कॉर्पोरेशन, मंडलायुक्त और प्रबंध निदेशक जल निगम को भी अवगत कराया है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि बिजली का कनेक्शन यदि काटा जाता है तो नालों का पानी बिना शोधित हुए सीधे  गंगा में बहेगा। 

ऐसी स्थिति में प्रयागराज में  शुरू होने जा रहे महाकुंभ में स्नान के लिए गंदा पानी ही मिलेगा। वैसे भी अभी तमाम नालों का पानी गंगा में जा रहा है। इसी कारण गंगा के पानी की मलिनता नहीं दूर हो पा रही है। अगर बिजली कनेक्शन काट दिया गया और एसटीपी बंद हुई तो फिर गंगा का पानी पूरी तरह दूषित हो जाएगा।

4 पंपिंग स्टेशनों का 27.88 करोड़ बकाया

केस्को प्रबंध निदेशक ने पंपिंग स्टेशनों के संचालन के लिए दी जा रही बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नाराजगी जताई है। 4 पंपिंग स्टेशनों का बिजली मद में बकाया 27.88 करोड़ रुपये हो गया है। केस्को ने यह भुगतान नहीं होने पर पंपिंग स्टेशनों का भी कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बीपी की दवा अनियमित तरीके से लेना पड़ सकता भारी; डॉक्टर बोले- अधिक दवा के सेवन से गिरते पल्स रेट, दी ये सलाह...