ATS में तैनात महिला से छेड़छाड़, फाड़े कपड़े, पति को पीटा

मोहल्लेवालों की मदद से धक्का देकर घर के बाहर आरोपियों को खदेड़ा

ATS में तैनात महिला से छेड़छाड़, फाड़े कपड़े, पति को पीटा

लखनऊ, अमृत विचार: कृष्णानगर में दबंग परचून दुकानदार ने घर में घुस कर साथियों के साथ एटीएस की महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ की। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए। बचाने आए पुलिसकर्मी पति को भी बेरहमी से पीटा। महिला पुलिसकर्मी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने हमलावरों काे धक्का देकर घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद भी दबंग धमकी देते रहे। पुलिस को आता देख हमलावर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अलीनगर सुनहरा इलाके में रहने वाले दंपति यूपी पुलिस के एटीएस में तैनात है। घर के पास ही अंकित यादव की परचून की दुकान है। सोमवार रात करीब 8 बजे दंपति घर में थे। तभी अंकित 4-5 लोगों के साथ दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। पति ने गाली देने से टोका तो आरोपी रॉड लेकर घर में घुस गए। विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। विरोध पर अंकित ने साथियों के साथ पति को बुरी तरह से पीटा। इस बीच अंकित पीड़िता से अभद्रता करता रहा। आरोपी के चंगुल से किसी तरह से छूट कर महिला ने शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी अन्नू यादव पहुंचे। जिन्होंने अंकित यादव और उसके साथियों को धक्का देकर घर से बाहर निकाला।

पीड़िता ने बताया कि घर से खदेड़े जाने के बाद भी अंकित और उसके साथी बाहर खड़े होकर धमकी देते रहे। खौफजदा महिला और उसके पति ने डॉयल 112 पर सूचना दी। पुलिस को आते देख आरोपी अंकित और उसके साथी भाग निकले। आरोपियों की करतूत वहां लगे सीसी कैमरों में कैद हुई है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अंकित और 5 अज्ञात के रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेः UP में तंबाकू खाने वालो की संख्या 44.1 प्रतिशत, बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला