सीतापुर: खनन अधिकारी से बदसलूकी को लेकर एससी-एसटी आयोग ने लिया संज्ञान, जिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट
सीतापुर। जनपद में खनन अधिकारी के साथ अभद्रता, हाथापाई और छेड़छाड़ की घटना को एससी-एसटी आयोग ने संज्ञान ले लिया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से पूछा गया है कि पुलिस सुरक्षा के बीच इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई।
सीतापुर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 14, 2024
खनन अधिकारी के साथ अभद्रता, हाथापाई और छेड़छाड़
घटना का SC-ST आयोग ने लिया संज्ञान
वारदात में नामजद आरोपी गिरफ्तार#Sitapur #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/Wx9MUEBjM9
हालांकि पुलिस ने आधी रात के करीब वारदात में नामजद आरोपी डंफर चालक आकाश, जेसीबी चालक राजकुमार और नरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर सहित कई अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बता दें कि जनपद की महिला खनन अधिकारी शहर सीमा से सटे इलाके में अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंची थीं। यहां जेसीबी, डंफर से नियमों को दरकिनार कर खनन किया जा रहा था।
ऐसे में जब खनन अधिकारी ने विरोध किया, तो खनन माफियाओं ने अभद्रता करते हुए खनन अधिकारी के साथ छेड़छाड़ की। ये सबकुछ पुलिस सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुआ। खनन अधिकारी और उनके चालक का फोन भी तोड़ दिया गया। जमीन पर गिरने से खनन अधिकारी को हल्की चोटें भी आईं थीं। इसी प्रकरण को एससी-एसटी आयोग ने संज्ञान ले लिया है। जिलाधिकारी से तत्काल कुल प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है।
ये भी पढें- कोहरा बना काल: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर, लगी भीषण आग