Kanpur: घाटमपुर में ठग ने इस तरह युवक का बना लिया न्यूड वीडियो...फिर ब्लैकमेल कर ठगे 68 हजार, जानिए पूरा मामला

Kanpur: घाटमपुर में ठग ने इस तरह युवक का बना लिया न्यूड वीडियो...फिर ब्लैकमेल कर ठगे 68 हजार, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पहले युवक का न्यूड वीडियो बनाया, इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से 68,500 रुपए की ठगी की है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

न्यू वीडियो बनाकर युवक से ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच 

अयोध्या निवासी एक युवक ने साइबर सेल में दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया कि उसके फोन पर वाट्सऐप पर कॉल आई। कॉल पर एक लड़की ने उसके साथ बातचीत की। इसके बाद लड़की ने युवक को अपने कपड़े उतारकर अपना जिस्म दिखाना शुरू कर दिया। 

इसके बाद युवक से भी अपने कपड़े उतारने की बात कही। उसे बार बार अपना जिस्म दिखाया तो युवक भी लड़की की बातो में बहक गया और अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो वायरल करने और पुलिस से पकड़वाने की धमकी देकर 68,500 रुपए ठग लिए। युवक ने अपने दोस्तों को घटना के बारे में अपने दोस्तो को बताया तो युवक को उसके साथ ठगी होने की जानकारी हुई। 

जिसपर युवक ने साइबर सेल पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मंगलवार शाम जहांगीराबाद से ठगी के आरोपी को हिरासत में लिया है। युवक ने पुलिस को अपनी पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी पंकज सिंह के रूप में बताई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jhansi में कोबरा के डसने से सपेरे की मौत: सांप से खेल रहा था, बोला- अगर डर लगता, तो मैं सांप को पकड़ता ही क्यों...