बहराइच: चारो तरफ फैली गंदगी बयां कर रही दुर्दशा, सफाई कर्मी नहीं दे रहे ध्यान

गंदगी के बीच रह रहे लोग

बहराइच: चारो तरफ फैली गंदगी बयां कर रही दुर्दशा, सफाई कर्मी नहीं दे रहे ध्यान

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के उर्रा बाजार में चारो तरफ गंदगी फैली हुई है। कूड़े के ढेर से उठ रही सड़ांध लोगों को परेशान किए है, लेकिन गांव में तैनात सफाई कर्मी की नजर गंदगी की तरफ नहीं जा रही है।

विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में आर्युवेदिक अस्पताल के पास सब्जी मंडी संचालित है। बुधवार और रविवार को छोड़कर प्रतिदिन बाजार लगती है। लेकिन यहां कोई सफाई नहीं है। चारो तरफ गंदगी फैली हुई है। गांव निवासी अजय  श्रीवास्तव ,सतीश  श्रीवास्तव ,योगेंद्र बहादुर श्रीवास्तव  ,रमेश शर्मा  मोनू शर्मा ,रवि निगम ,सर्वेश मौर्य ,राजेश मौर्य , अखिलेश मौर्य आदि ने बताया कि सफाई कर्मी तो तैनात है, लेकिन वह सफाई के लिए नहीं आता है। जिसके चलते कूड़े का ढेर लगता जा रहा है।

1

ब्लॉक के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गंदगी जमा होने की कोई जानकारी नहीं थी। अब पता चला है, एडीओ पंचायत से वार्ता कर व्यवस्था सही कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: 5-5 लाख रुपये लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, मदरसा में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लोगों से लिया नकदी