लखीमपुर खीरी: महिला लेखपाल को कार से कुचलने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: महिला लेखपाल को कार से कुचलने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: तहसील गोला की ग्राम पंचायत मूड़ाखुर्द की महिला लेखपाल को कार से कुचलने का प्रयास किया गया, जिससे वह घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे एसडीएम व साथी लेखपालों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने चालक को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

मूड़ा खुर्द की हल्का लेखपाल सिमरन शाक्य बुधवार को सरकारी कार्य निपटाकर बिजुआ-अलीगंज मार्ग पर मूड़ा चौराहा निकट आर्यावर्त बैंक शाखा के करीब खड़ी थीं। इसी बीच गांव लखरावा निवासी तनसीर अपनी अर्टिगा कार लेकर आ गया। कार में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी सवार था। कार चला रहे तनवीर ने महिला लेखपाल को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। 

उसने विरोध किया तो कार पीछे कर दोबारा टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान अनिल यादव और अन्य ग्रामीण मौजूद थे। घायल महिला लेखपाल ने मामले की सूचना एसडीएम गोला को दी। सूचना पाकर एसडीएम गोला और कई साथी लेखपाल मौके पर पहुंचे। घायल लेखपाल को अस्पताल मेंले जाकर भर्ती कराया। गोला कोतवाली पुलिस ने घायल महिला लेखपाल की तहरीर पर आरोपी तनसीर को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच सीओ गोला को सौंपी गई है।

चाहे एसपी को बुलवा ले तू मेरा कुछ नहीं कर पाएगी
अस्पताल में भर्ती घायल महिला लेखपाल सिमरन कश्यप ने बताया कि जब उसने एसडीएम को फोन कर घटना की जानकारी दी और पूरी बात बताई तो आरोपी तनसीर भड़क गया। उसने जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि चाहे कप्तान को बुलवा ले, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। घटना के बाद से महिला लेखपाल व उसका परिवार काफी दहशत में है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: एक बाइक पर चार सवार, नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का चालान

ताजा समाचार

फिल्म पुष्पा 2: द रूल के गाना 'किसिक' का पोस्टर रिलीज, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 
Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- चुनाव आयोग सही से काम करता तो उपचुनाव रद्द हो जाते, 2027 में सरकार चाहते हो तो...
आसाराम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस
हरदोईः रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ने बढ़ाया विवाद,फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल
वाराणसी पुलिस ने चोरनी गैंग का किया पर्दाफाश, 15 महिलाओं को किया गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद, जानिए कैसे और कहां करती थीं चोरी
Saharanpur News: एसएसपी बंगले में डयूटी के दौरान सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस