कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे

कानपुर, अमृत विचार। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल कारोबार पर जमकर धनवर्षा हुई। महंगी कारों के शो रूम्स में ग्राहकों की भीड़ जुटी। 3-3 करोड़ रुपये की 3 बीएमडब्लू बिकीं। फजलगंज स्थित बीएमडब्लू शोरुम में एक्सएम मॉडल की 3 कारों की बिक्री हुई। कारों के 17 डीलरों ने 2800 कारों की बिक्री की।

इनमें 106 कारें ऐसी रहीं, जिनकी कीमत 25 लाख से अधिक रही। 50 लाख रुपये तक की 91 कारों की डिलीवरी हुई।  इलेक्ट्रिक कारों के प्रति रुझान रहा। 200 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हुईं। दोपहिया वाहनों की भी खरीदारी जमकर हुई। इलेक्ट्रानिक स्कूटी के प्रति युवाओं ने पसंद दिखाई। शोरूम्स में पूरे दिन ग्राहकों की डिलीवरी के लिए भीड़ रही।

उमड़ी भारी भीड़, ठसाठस भरे रहे बाजार

धनतेरस के मौके पर बाजारों में इस कदर भीड़ उमड़ी कि पैदल चलने का रास्ता तक नहीं मिला। हालांकि कहीं ज्यादा देर तक जाम नहीं लगा। यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर बेरीकेडिंग कर रखी थी। हर बार की तरह बिरहाना रोड, मेस्टन रोड पर जाम नहीं दिखाई दिया। माल रोड से बिरहाना रोड की ओर किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया गया।

माल रोड, मेघदूत के पास पार्किंग व्यवस्था होने के कारण वहां से बिरहाना रोड तक लोगों को पैदल जाना पड़ा। इसी प्रकार मूलगंज चौराहा पर बेरीकेडिंग की गई ताकि कोई वाहन मेस्टन रोड पर नहीं जा सके। यही हाल पी रोड पर था, यहां भी लोग बनाए गए अस्थाई पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा

ताजा समाचार

बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी 
Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल