पीलीभीत: नहीं हुई सुनवाई तो थाने पहुंचे मृतका के मायके वाले, FIR की मांग पर अड़े

पीलीभीत: नहीं हुई सुनवाई तो थाने पहुंचे मृतका के मायके वाले, FIR की मांग पर अड़े

पीलीभीत, अमृत विचार:  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में सुनगढ़ी पुलिस की कार्यशैली से मृतका का परिवार असंतुष्ट रहा। बड़ी संख्या में परिवार वाले एकत्र होकर सुनगढ़ी थाने पहुंचे और हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस पर भी कार्रवाई के बजाय टालमटोल करने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब परिजन थाने से वापस गए। मृतका की मां का थाना  परिसर में ही रोकर बुरा हाल रहा। 

शहर के मोहल्ला खुशीमल की रहने वाली 35 वर्षीय स्वाति पत्नी सचिन सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शनिवार को उसका शव फंदे से लटका मिला था। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। दोपहर बाद मायके वाले पीलीभीत पहुंच गए थे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि जब वह पहुंचे तो बेटी के ससुरालियों ने घटना के बाद भी अभद्रता की। 

सुनगढ़ी पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। रविवार सुबह ही मृतका के मायके वाले सुनगढ़ी थाने पहुंच गए और पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। पुलिस के टालमटोल रवैये के चलते काफी देर तक बहस होती रही।  परिवार के कुछ सदस्यों का आरोप था कि पुलिस मृतका के मायके वालों के बजाय ससुराल पक्ष की सुनवाई पर अधिक जोर दे रही थी। इसे लेकर भी नाराजगी जताई गई।  काफी देर चली वार्ता के बाद सुनगढ़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देकर मायके वालों को शांत कराया। इसके बाद सभी पोस्टमार्टम हाउस चले गए। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बांके से हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, गर्भवती समेत चार घायल