बरेली: फेल पुलिस... 20 चोरियों के बाद फिर हो गई इज्जतनगर और बिथरी चैनपुर में लाखों की चोरी
जिले में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, पुलिस हो रही फेल
बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार चोरियां हो रही हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है। इज्जतनगर और बिथरी चैनपुर क्षेत्र में दो घरों में भी चोरी हुई। पुलिस पहले तो मामले को दबाती रही लेकिन बाद में अधिकारियों के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की। इससे पहले भी करीब 20 चोरियों का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है।
ससुराल गए युवक के घर का ताला तोड़ा
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी तेजपाल शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर को वह अपनी ससुराल रुद्रपुर गए थे। 4 नवंबर को जब वापस आए तो देखा कि घर के ताले टूटे हैं और सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। चोर घर से 66 हजार 500 रुपये और 2.47 लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए हैं। उन्होंने 4 नवंबर को ही थाना में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की।
केस 2. घर का ताला तोड़कर एक लाख का सामान किया पार
थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव फरीदापुर निवासी डल्लो ने बताया कि गांव में उनके तीन मकान हैं। एक मकान में अनाज और अन्य सामान रहता है, जबकि एक मकान में वे लोग रहते हैं। एक मकान खाली पड़ा रहता है। 3 नवंबर को उनके खाली घर का ताला तोड़कर चोर करीब एक लाख के सोने और चांदी के जेवर चुरा ले गए। 4 नवंबर को जब वह और उनकी बेटी सीमा घर पर पहुंची तो मकान का ताला टूटा देखा। उन्होंने यूपी 112 पर फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। थाना बिथरी चैनपुर में बेटे के साथ तहरीर देने के लिए गईं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, तब उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी के निर्देश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।