पीलीभीत: बाइक सवार युवकों ने छात्रा को पिलाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पीलीभीत, अमृत विचार। घर से स्कूल जाने को निकली कक्षा पांच की छात्रा को रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया और जबरन जहर पिला दिया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलने पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। चाचा से चल रहे जमीन बंटवारे के विवाद में परिवार ने घटना का आरोप लगाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुस्वार के रहने वाले रामगोपाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी भांजी गजरौला क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा की रहने वाली अंशिका पुत्री रामऔतार (13) कक्षा पांच की छात्रा है। रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूल जा रही थी। जेएमबी मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचते ही करीब पौने नौ बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। छात्रा से इसकी जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और फिर छात्रा को गंभीर हालत में गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा को दिनदहाड़े जहर देकर हत्या करने की कोशिश से जुड़ी सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। कुछ ही देर में सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ निजी अस्पताल पहुंचे और जानकारी की। बच्ची के परिवार वालों से भी वार्ता की गई।जिसमें सामने आया कि खेत के बंटवारे को लेकर छात्रा के परिवार का उसके चाचा से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर छात्रा को जहरीला पदार्थ पिलाया गया है। बाइक सवार युवकों के चाची के गांव का होने की बात भी निकलकर सामने आई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
चार टीमें गठित, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के सामने आने के बाद पुलिस छानबीन कर साक्ष्य जुटाने में लग गई है। एसपी अविनाश पांडेय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाने के साथ ही सत्यता जानने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में एसओ निलंबित, जांच के आदेश