Barabanki News : पोखरा चीनी मिल में डीएम ने किया पेराई सत्र का शुभारंभ 

60 लाख कुंतल गन्ना पेराई का निर्धारित किया गया लक्ष्य

Barabanki News : पोखरा चीनी मिल में डीएम ने किया पेराई सत्र का शुभारंभ 

बाराबंकी, अमृत विचार : पोखरा चीनी मिल के पेराई-सत्र 2024-25 का शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, उप गन्ना आयुक्त अयोध्या परि. संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार, यूनिट हेड बीके यादव और अन्य अतिथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के बाद डोंगा में गन्ना डालकर किया गया। इस मौके पर डीएम ने गन्ने से भरी पहली बैलगाड़ी लेकर आए किसान को अंग वस्त्र व मिठाई भेंटकर व बैलों को फल भी खिलाया और उसके बाद गन्ना पेराई की शुरुआत हुई।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गन्ना किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने व मिल द्वारा दी जा रहे कृषि यंत्र व रसायन आदि पर दी जाने वाली छूट का अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने किसानों को समय से गन्ना मूल्य भुगतान करने का भी आश्वासन दिया और किसी भी तरह की समस्या आने पर जिला प्रशासन द्वारा मदद करने का भरोसा दिलाया। यूनिट हेड बीके यादव ने बताया कि इस सत्र में 60 लाख क्विंटल गन्ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चीनी मिल के यूनिट हेड ने उपस्थित कृषकों का अभिवादन करते हुये चीनी मिल को पूर्ण सहयोग देने के साथ-साथ अपना संपूर्ण गन्ना चीनी मिल में ही आपूर्ति करने की अपील की। इसी क्रम में उप महाप्रबन्धक (गन्ना) धर्मेष मेहरोत्रा ने केन कैरियर पर उपस्थित सभी गन्ना किसानों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

डोंगा पूजन अयोध्या धाम से टीम के साथ आये पंडित अखिलेश वेदान्ती द्वारा पूरे विधि-विधान से मंत्र उच्चारण के बीच सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, प्रगतिशील किसान गंगा बख्श सिंह, बृजेश त्रिपाठी, राणी सती दादी संस्था के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, ग्राम्यांचल सेवा समिति के महासचिव आशुतोष अवस्थी, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अवस्थी, गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह पलौली, प्रधान महेंद्र शाह सिंह, राहुल चौहान, मुख्य प्रबन्धक (मानव संसाधन) उपदेश शर्मा, भानू प्रताप सिंह और प्रगतिशील किसान विजय प्रताप सिंह समेत चीनी मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : डिप्टी सीएम बोले नियमों में बदलाव करने को भी तैयार, लेकिन घायलों को मिले समय पर इलाज