बहराइच: डीएम ने किसान और बैल को लगाया तिलक, चीनी मिल के पेराई सत्र का किया शुभारंभ

बहराइच: डीएम ने किसान और बैल को लगाया तिलक, चीनी मिल के पेराई सत्र का किया शुभारंभ

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का रविवार को जिलाधिकारी ने शुभारम्भ किया। बैलगाड़ी से गन्ना मिल को लाए किसान और बैल को तिलक लगाकर स्वागत सम्मान हुआ।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. नानपारा के 41वें गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ किया।

8

पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर परम्परागत ढंग से हवन पूजा, बैल पूजन, कॉटा पूजन इत्यादि कार्यक्रम सम्पन्न कराने के पश्चात जिलाधिकारी ने मिल गेट पर गन्ना किसान द्वारा मिल गेट पर लायी गयी पहली बैलगाड़ी के बैल व कृषक को तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया तथा गन्ना कृषक को उपहार रूवरूप स्टील की बाल्टी भेंट की।

डीएम ने मिल के कम्प्यूटराईज़ कांटे पर बैलगाड़ी की तौल कराकर पर्ची भी निकाली। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मौजूद गणमान्य व संभ्रान्तजन, अधिकारियों एवं गन्ना कृषकों के साथ डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। इस दौरान एसडीम अश्विनी कुमार पांडेय, मिल महा प्रबंधक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम, इन अधिकारियों को किया शामिल