Kanpur: छबीलेपुरवा में बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, जाजमऊ से राकेट तिराहा तक सड़क सुधार को मिली मंजूरी
कानपुर, अमृत विचार। छावनी बोर्ड की शुक्रवार को परिषद कार्यालय में हुई बैठक में खराब सड़कों का मुद्दा उठने पर जाजमऊ से सर्किट हाउस होते राकेट तिराहा तक सड़क दुरुस्त करने को मंजूरी दी गई। छबीले पुरवा में स्पोर्ट्स स्टेडियम की जमीन पर कूड़ा डंपिंग प्वाइंट बनाने का मामला उठाए जाने पर तय हुआ कि इस जमीन पर स्पोर्ट्स स्टेडियम या बारातशाला बनाई जाएगी।
कैंट से विधायक हाजी मोहम्मद हसन रुमी ने बैठक में 13 प्रस्ताव रखे। इनमें 11 को मंजूरी दी गई। सभी कार्य विधायक निधि से कराए जाएंगे। पेयजल समस्या पर तय हुआ कि दो नए ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव कमांड ऑफिस लखनऊ भेजा जाएगा। बैठक में 29 पीआरडी जवानों को 395 रुपये प्रतिदिन की दर से भत्ता देने के साथ पूर्व सैनिक कल्याण कल्याण परिषद को 3 आर्म्स गार्ड रखने को मंजूरी दी गई।
बैठक में 37 लाख से डंपर की खरीद और 10 नंबर मार्केट में 10 दुकानों को नीलाम करने का फैसला हुआ। नगर निगम एक कुत्ता पकड़ने पर 975 रुपये भुगतान मांग रहा है, इस पर तय हुआ कि जल्द ही निगम अधिकारियों से मिलकर दर कम कराने की कोशिश की जाएगी। बैठक में मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी, शब्बरुल हसन मौजूद रहे।