Gonda News: हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, डीसीएम की चपेट में आने से युवक की मौत, 14 दिन बाद होनी थी शादी
करनैलगंज/गोंडा,अमृत विचार। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के हुजूरपुर रोड पर टिकौली के पास शुक्रवार की देर रात डीसीएम की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
थाना कटरा बाजार क्षेत्र के बैरमपुर निवासी सूरज गुप्ता (25) पुत्र विजय कुमार व रोहित (24) पुत्र मनीराम निवासी टिकवार कोतवाली करनैलगंज दोनों युवक शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर करनैलगंज बाजार से खरीदारी कर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी बरखंडी नाथ मोड़ के आगे टिकौली गांव के पास हुजूरपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आकर बाइक सवार सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठा रोहित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा तड़प रहा था।
इसी बीच पुलिस टीम के साथ गस्त पर निकले करनैलगंज प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने घायल रोहित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सक डॉ इमरान मोईद ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं दुर्घटना कारित करने वाले डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
14 दिन बाद सूरज की होनी थी शादी
हादसे में मारे गए सूरज गुप्ता की 14 दिन बाद शादी होने वाली थी। उसकी 17 नवम्बर को तिलक व 22 नवंबर को शादी तय थी। जिसकी तैयारियों में सूरज लगा था। शुक्रवार की शाम को सूरज अपने होने वाले साले रोहित के साथ करनैलगंज बाजार गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें:-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, 5 लोगों की मौत, 9 घायल